दुनिया भर अब तक 58 लाख सेसंक्रमित एवं 3.5 लाख लोग गवा चुके अपनी जान


दुनिया में कोरोना महामारी से अब तक 58 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 3 लाख 58 हजार से अधिक लोग इसके चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच, कई देशों में मरने वालों की याद में शोक मनाया जाने लगा है। अमेरिका में एक लाख से ज्यादा मौतों पर राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के संभावित प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन ने शोक संदेश जारी किया तो स्पेन में 5 जून तक शोक का एलान किया गया है।


बता दें कि अमेरिका में अब तक 1,02,116 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 17,46,335 लोग संक्रमित हुए हैं। नवंबर में होने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित प्रत्याशी बिडेन ने एक लाख से ज्यादा मौतों पर वीडियो जारी कर शोक संदेश में कहा कि जो लोग भी इससे प्रभावित हुए हैं उनके नुकसान के लिए बहुत खेद है। उन्होंने कहा कि यह देश आपके साथ शोक मना रहा है।
उधर, कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की याद में स्पेन में 10 दिन के शोक की घोषणा की गई है। स्पेन में कोरोना वायरस के कारण अभी तक 27 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इन 27 हजार लोगों की याद में स्पेन में 5 जून तक के लिए राष्ट्रीय शोक का एलान किया गया है। जबकि ब्रिटेन और यूरोपीय देशों में भी मरने वालों की याद में शोक मनाया जा रहा है।
ब्राजील में 25 हजार से ज्यादा मौतें
ब्राजील में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25 हजार के पार पहुंच गई। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान देश में 1,086 मौतों की पुष्टि हुई है। जबकि बीते 24 घंटे में संक्रमण के 20,599 नए मामले सामने आए हैं। यह देश अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित है। यहां 4.14 लाख लोग संक्रमण से पीड़ित हैं।


खाड़ी देशों में दो लाख से अधिक मामले
खाड़ी देशों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर दो लाख के पार पहुंच गए हैं। खाड़ी देश जिसमें कतर, कुवैत, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और ओमान शामिल हैं, वहां संक्रमण के मामले बढ़कर दो लाख के पार पहुंच गए हैं। मगर खाड़ी देशों में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने अब अपने यहां लॉकडाउन के प्रतिबंधों में ढील देनी शुरू कर दी है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image