सप्तऋषि बैरियर पर पुलिस के रोकने पर नहीं रोकी गाडी।
हरिद्वार। रोड़ीबेलवाला बैरियर पर कार रोकने पर उत्तर प्रदेश की नौतनवा सीट से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने अपने साथियों के साथ चौकी पर हंगामा किया। आरोप है कि विधायक ने सप्तऋषि बैरियर पर पुलिस के हाथ देने के बावजूद कार नहीं रोकी। बाद में दोनों कारों को रोड़ीबेल वाला चौकी बैरियर पर रुकवाया गया। पुलिस ने विधायक समेत दो लोगों की कार का चालान किया और दोनों के लाइसेंस जब्त कर दिए। इसके बाद विधायक यूपी के लिए रवाना हो गए। रविवार को बदरीनाथ जा रहे यूपी के चर्चित नेता अमरमणि त्रिपाठी के विधायक पुत्र अमनमणि त्रिपाठी को चमोली पुलिस ने लौटा दिया था। बताया जा रहा है कि यहां भी विधायक ने अपने साथियों के साथ हंगामा किया था। इसके बाद लौटते समय टिहरी की मुनिकीरेती पुलिस ने रविवार रात को बैरियर पर उनको रोक लिया था। टिहरी पुलिस ने विधायक के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद देर रात विधायक का काफिला हरिद्वार के सप्तऋषि चौकी बैरियर पर पहुंचा। यहां पुलिसकर्मियों ने विधायक को रोका तो आरोप है कि उन्होंने रौब गालिब किया और कार बैरियर से दौड़ा दी। पुलिस ने कार का पीछा किया और रोड़ीबेलवाला चौकी के प्रभारी पवन डिमरी ने विधायक और एक अन्य कार को बैरियर पर रोक लिया। कुछ ही देर में सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह और कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी भी पहुंच गए। आरोप है कि विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने पुलिस के रोकने पर हंगामा किया। विधायक का आरोप था कि उनको पहले ही एक बैरियर पर कई घंटे रोका गया था। विधायक के हंगामे के बाद पुलिस ने विधायक की कार समेत दो कारों के चालान कर दिये। पुलिस ने विधायक अमनमणि पुत्र अमरमणि निवासी महाराजगंज यूपी और रितेश यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी बिछिया कॉलोनी गोरखपुर के लाइसेंस सीज कर दिये हैं। विधायक ने पुलिस को बताया कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिवंगत पिता के पितृ कार्य के निमित्त बदरीनाथ जा रहे थे। उनके पास अनुमति पत्र भी है।एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि वाहन न रोकने पर कार का चालान किया गया और लाइसेंस जब्त किए गए हैं।