हत्या के अभियोग में वांछित 25 हजार रू0 का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में फरार चल रहे पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री दिनेश कुमार द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री जगमोहन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 07.05.2020 को जनपद के थाना लालगंज से प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश कुमार भारती मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र लालगंज के लीलापुर बैरियर के पास से मु0अ0सं0 424/13 धारा 302, 201 भादवि में वांछित 25 हजार रू0 का इनामिया अभियुक्त विनोद कुमार ओझा पुत्र स्व0 राम समुझ ओझा नि0 मिश्रपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त ने 7 वर्ष पूर्व दिनांक 22/11/2013 को अपने लकड़ी विजनेस पार्टनर श्यामराज विश्वकर्मा पुत्र स्व0 तुल्लन विश्वकर्मा नि0 कुसुम्भी खुर्द थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर की हत्या कर शव को जंगल में छिपा दिया था, इस सम्बन्ध में मृतक के पुत्र चन्द्रभान विश्वकर्मा की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त विनोद ओझा घटना के बाद से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा 25,000/- रू0 का पुरस्कार घोषित किया गया था।  


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण।


01.  विनोद कुमार ओझा पुत्र स्व0 राम समुझ ओझा नि0 मिश्रपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।


बरामदगी


01.  एक अदद बुलेट मोटर साइकिल नं0 यूपी 72 ए डब्लू 7272।
02.  एक अदद मोबाइल।
03.  एक अदद एटीएम कार्ड व 115/- रू0 नगद।
 
पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश भारती, व0उ0नि0 अशफाक अहमद, उ0नि0 अमित सिंह, मु0आ0 सुरेन्द्र प्रसाद, आरक्षी विनोद कुमार सोनकर, आरक्षी जितेन्द्र साहनी, आरक्षी विशाल, म0आ0 पूजा व म0आ0 नेहा मिश्रा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image