हत्यारे के बेटे ने गरीब को मारपीट कर छीना रुपया नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

पिपरी थाना क्षेत्र के मेडवारा गांव में 27 अप्रैल को छिनैती की घटना को दिया गया था अंजाम।


कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र के मेड़वारा गांव में एक गरीब मजदूर को मार पीट कर 6 हजार रुपये छीन लिए जाने के मामले में बीस दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी पिपरी थाने की पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है जिससे लूट का शिकार हुआ पीड़ित मजदूर परेशान है मजदूर को मारपीट कर जिसने रुपए छीना है उसके परिवार का लंबा अपराधिक इतिहास है हत्या के मामले में उसके पिता को आजीवन सजा भी हो चुकी है इन आपराधिक छवि के परिवार वालों के द्वारा आए दिन घटनाओं को अंजाम देकर अपना दबदबा कायम किया जाता है लेकिन इन अपराधियों और उनके परिजनों पर पुलिस सख्ती करती नहीं दिख रही है।


जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के मेड़वारा गांव निवासी धर्मपाल मजदूरी करके परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं कोरोनावायरस की महामारी के बाद सरकार द्वारा लॉक डाउन घोषित कर दिए जाने से धर्मपाल को मजदूरी नहीं मिल रही थी जिससे धर्मपाल के परिवार के सामने रोटी की दिक्कत उत्पन्न हो गई जिस पर धर्मपाल ने बमरौली स्थिति बैंक से रुपया निकाला और घर चला आया।


दूसरे दिन सुबह उस हत्यारे का बेटा मजदूर धर्मपाल के घर पहुंच गया और उसे मारपीट कर उसके घर से 6 हजार रुपये जबरिया छीन लिया है घटना 27 अप्रैल की है घटना के बाद पीड़ित मजदूर धर्मपाल ने पुलिस को मामले की जानकारी दी है लेकिन 20 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी मजदूर के साथ मारपीट कर छिनैती की घटना का मुकदमा पिपरी थाना पुलिस ने नही दर्ज किया है।