तहसील सदर में स्थापित कन्ट्रोल रूम का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण,
कोविड-19 के कार्यो में अधिकारीगण सौपे गये दायित्वों का सम्यक करें निर्वहन, लापरवाही एवं शिथिलता पर होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी
कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग किया जाये-जिलाधिकारी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय के सभागार में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं आमजनमानस को आवश्यक सुविधाये सुनिश्चित करने हेतु गठित टीम-11 के साथ बैठक की गयी। जिलाधिकारी ने डा0 जयमंगल सिंह प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान भुपियामऊ में क्वारेन्टाइन किये गये प्रवासी श्रमिकों/व्यक्तियों के कुशल एवं अकुशल श्रमिक के चयन के सम्बन्ध में श्रम प्रर्वतन अधिकारी को निर्देशित किया गया था जिससे प्रवासी श्रमिकों को जनपद स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। इस प्रगति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने श्रम प्रर्वतन अधिकारी से जानकारी ली तो वह सन्तोषजनक उत्तर नही दे पाये जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये श्रम प्रर्वतन अधिकारी को कार्य पद्धति में सुधार लाने के निर्देश दिये और कहा कि कोविड-19 में जिन भी अधिकारियों को जो भी दायित्व सौपा गया है उसका अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करें तथा इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता कदापि क्षम्य नही होगी और सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने बैठक में उपजिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन भी तहसीलों में प्रवासी श्रमिक आ रहे है उन समस्त श्रमिकों/व्यक्तियों के सम्बन्ध में सूचना राहत पोर्टल पर अनिवार्य रूप से उसी दिन अंकित कराना सुनिश्चित किया जाये इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने तहसील सदर में बने कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी शिकायत पंजिका में शिकायतकर्ताओं द्वारा की गयी शिकायतों व उसके निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाये। शिकायत पंजिका में स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित कई शिकायतें प्राप्त हुई थी जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि मौके पर टीम भेजकर शिकायत का निस्तारण कराये। इस दौरान जिलाधिकारी ने शिकायत पंजिका में दर्ज शिकायतकर्ताओं से फोन के माध्यम से उनके शिकायत के निस्तारण हेतु जानकारी भी प्राप्त की। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने टीम-11 के अधिकारियों के साथ की बैठक एवं दिये निर्देश