जिलाधिकारी ने टीम-11 के अधिकारियों के साथ की बैठक दिये आवश्यक दिशा निर्देश 

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय के सभागार में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं आमजनमानस को आवश्यक सुविधाये सुनिश्चित करने हेतु गठित टीम-11 के साथ बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि बाहर से अन्य प्रदेशों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को जिन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के बाद होम क्वारेन्टाइन हेतु भेजा जा रहा है उनकी सतत् निगरानी आशा एवं ए0एन0एम0 के माध्यम से की जाये, आशा को निर्देशित किया जाये कि वे निरन्तर होम क्वारेन्टाइन किये गये व्यक्ति/परिवार से सम्पर्क रखें तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेती रहे। इस सम्बन्ध में निगरानी समिति का भी दायित्व निर्धारित किया जाये, यदि किसी परिवार/व्यक्ति द्वारा होम क्वारेन्टाइन के निर्देशों का अनुपालन नही किया जा रहा है तो ऐसे व्यक्ति या परिवार को फैसेलिटी क्वारेन्टाइन सेन्टर पर रखा जाये तथा उसके एपिडमेकि एक्ट के विरूद्ध कार्यवाही भी की जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाये तथा उन्हें आवश्यक मास्क, ग्लब्स उपलब्ध करायी जाये। ग्राम पंचायतों में अप्रयुक्त पड़े अनटाइड फण्ड की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि आशा एवं प्रधान को निर्देशित किया जाये कि इस धनराशि का प्रयोग ग्राम पंचायत के सफाई एवं सेनेटाइज कराने में किया जाये। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी प्रधानों को निर्देश निर्गत करें कि अनटाइड फण्ड का सदुपयोग सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा हॉट स्पाट क्षेत्रों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि हॉट स्पाट क्षेत्र में होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करायी जाये। श्रम प्रर्वतन अधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक 8461 श्रमिकों को उनके खाते में 1000 रूपये की धनराशि प्रेषित की जा चुकी है। आपूर्ति विभाग की समीक्षा में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देश के अनुसार 15 मई से राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क चावल एवं 1 किलो चने का वितरण प्रति राशन कार्ड के आधार पर किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा सभी क्वारेन्टाइन सेन्टरों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था एवं कार्मिक लगाये जाने का निर्देश उपजिलाधिकारी सदर को दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image