जिलाधिकारी ने यू.पी. बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकंन केन्द्रो का किया निरीक्षण

प्रयागराज l शुक्रवार को जिलाधिकारी  भानुचन्द्र गोस्वामी ने प्रयागराज में यू.पी. बोर्ड की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकंन कार्य हेतु बने केन्द्रो का निरीक्षण किया। उन्होंने जगत तारन गल्र्स इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज व के.पी. इण्टर कालेज में बने मूल्याकंन केन्द्रो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केन्द्र व्यस्थापक एवं ड्यूटी कर रहे शिक्षको को मूल्याकंन केन्द्रो पर कोरोना वायरस को लेकर ऐहतियात बरतने को कहा। सभी मूल्याकंन केन्द्रो को कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत शासन/स्वास्थ विभाग द्वारा जारी गाईड लाइन का पूर्णतया पालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मूल्याकंन केन्द्रो के गेट पर ही सभी की थर्मल स्कैनिंग की जाये एवं मूल्याकंन कार्य कर रहे शिक्षक सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य करें। उन्होंने मूल्याकंन कार्य कर रहे परीक्षकोे से उनके कार्य, उनको प्रदान की जाने वाली सुविधाओं आदि सहित यह भी जानकारी ली कि उन्हें केन्द्र तक आने जाने में किसी तरह की असुविधा तो नही हो रही। उन्होंने डीआईओएस को निर्देशित किया कि मूल्याकंन के कार्य में लगे शिक्षको की समस्या का तत्काल कार्रवाई कर निस्तारण करें। सभी केन्द्रो मे मूलभूत सुविधाओ का ध्यान रखा जाये। साथ ही सभी केन्द्रो पर सुरक्षा व्यवस्था के विशेष प्रबन्ध किये जाने का निर्देश दिए हैं।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image