बाहर से लोगो को पास के स्कूल या घर मे अलग कमरों में कोरन्टीन किया जाय।
करारी, कौशाम्बी। करारी नगर पंचायत मे ई.ओ सुश्री अंजनी मिश्रा और सेक्टर मजिस्ट्रेट क़ी अध्यक्षता मे सभासदों सहित थाना करारी के कस्बा प्रभारी राकेश चन्द्र शर्मा साथ सोशल डिस्टेनसिंग को ख्याल करते हुवे एक निगरानी समिति क़ी बैठक क़ी गयी जिसमे सभी से अनुरोध के साथ बताया गया कि जो भी बाहर से मजदूर या व्यक्ति आता है तो उसे तत्काल सूचना विभाग अधिकारी को दें और पास के स्कूल या घऱ के एक एकांत कमरे मे उसे क्वारन्टीन मे रखा जाय! उससे कोई भी व्यक्ति घऱ का या बाहर का , परिवार या दोस्त आदि से मिलने पर पाबंदी लगाई जाए ! जान है जहान है क़ी तर्ज पर सभी से अपील करते हुवे कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से निपटने के एक साथ सभी लोग एक जुट होकर इसको खात्मा क़िया जाए !उक्त बातें नगर क़ी सुश्री अंजनी मिश्रा ने संबोधित करते हुवे कहा ! इस मौक़े पर नगर पंचायत मे सभासद गण आंगन बाड़ी कार्य करती , पुलिस विभाग, एवं काफी लोग मौजूद रहे!
करारी नगर पंचायत मे निगरानी समिति क़ी हुई बैठक