कर्मवीर सम्मान से पत्रकार, समाजसेवी एवं सफाई कर्मी हुये सम्मानित

लखनऊ। आज श्री कृष्णा फाउंडेशन(समाज सेवी संस्था) ने कोरोना जैसी महामारी में अपने कर्तव्य का पालन करने वाले योद्धाओं को कर्मवीर सम्मान से नवाजा ।
संस्था के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सोनी ने कहा कि कोरोना एक ऐसी महामारी है जिससे हर व्यक्ति डर गया है, एक दूसरे से मिलना ,हाँथ मिलाना, गले मिलना, पैर छूना सब खत्म करदिया है। लेकिन हमारे देश मे सूर वीरों, कर्मवीरों की कमी नही है। इस लिए इन शूरवीरो,कर्मवीरों, योद्धाओं का सम्मान करके इनके मनोबल को बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है। यह हम सबके लिए दिन-रात जनता की सेवा में लगे हैं।
संस्था ने धारा सिंह चेयरमैन ग्रामीड पत्रकार कल्यानसमिति, ज्ञान सिंह एवं मनोज वर्मा  सर्वहित मीडिया से, अश्विनी जैसवाल संपादक अपराधनामा, ज़ुबैर अहमद  द टाइम्स ऑफ लीजेंड, राहुल गुप्ता स्वतंत्रहित, कुमार नंदन पाठक बी.भारत न्यूज़, अभिषेक श्रीवास्तव एवं रवि गुप्ता तरुनमित्र,  समेत कई मीडिया बन्दुओ एवं प्रख्यात समाजसेवी  श्री प्रमोद सिंह यादव समेत सफाई कर्मियों को माला पहनाकर, अंगवस्त्र देकर एवं कर्मवीर सम्मान सील्ड देकर सम्मानित किया।


इस पहल में संस्था के अध्यक्ष पवन कुमार सोनी,  सचिव शिवम सोनी, उपाध्यक्ष शशांक सोनी शामिल रहे।