खड़े ट्रक से भिड़ी कार, प्रयागराज के विद्युत विभाग के एक्स सी एन मौत


जनपद में तैनात विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार जाखनवाल की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह प्रयागराज से लखनऊ स्थित घर जा रहे थे, तभी रायबरेली के बछरावां में हादसे का शिकार हो गए।


सूचना पर लखनऊ से परिजनों के साथ ही जनपद में तैनात उनके कई साथी भी रायबरेली पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद रविवार दोपहर लखनऊ में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। 
अधिशासी अभियंता मुकेश मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले थे। वह 2017 से विद्युत विभाग के जॉर्ज टाउन स्थित जनपद कार्यालय में बतौर अधिशासी अभियंता तैनात थे। जबकि उनका परिवार लखनऊ के भवानी बाजार के पास स्थित जानकीपुरम विस्तार में रहता है।
शनिवार रात 8 बजे के करीब वह कार से लखनऊ जाने के लिए निकले। रात 11:00 बजे के करीब वह प्रयागराज लखनऊ हाईवे पर रायबरेली जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र स्थित पहुरांवा गांव के सामने पहुंचे थे कि तभी उनकी कार रोड पर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि ड्राइविंग कर रहे अधिशासी अभियंता गंभीर रूप से घायल हो गए।


उनके सिर और कंधे में गंभीर चोटें आई। सूचना पर पुलिस पहुंची और उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले गई जहां कुछ देर बाद उनकी सांसें थम गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने लखनऊ में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।


छुट्टी लेकर आ रही थी बेटी, अधूरी रह गई मिलने की ख्वाहिश हादसे की खबर मृतक एक्सईएन के लखनऊ स्थित घर पहुंची तो वहां कोहराम मच गया। परिवार में पत्नी के अलावा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा बेटा हिमांशु व मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने वाली बेटी त्वरित हैं जिनका रो रो कर बुरा हाल था।


हादसे की खबर पर विजय तिवारी समेत जिले में तैनात विद्युत विभाग के कई अफसर भी रायबरेली पहुंच गए। बताया जा रहा है कि बाहर रहकर नौकरी करने वाली बेटी शनिवार को घर लौट रही थी। उधर पिछले दिनों बेटा भी घर आ गया था। बच्चों से मिलने के लिए ही अधिशासी अभियंता शनिवार को घर जा रहे थे लेकिन उनकी यह ख्वाहिश अधूरी रह गई।