जालौन। कोबिड-19 वायरस के चलते जारी लॉक डाउन के समय में उक्त वायरस और होल मार्क आभूषण के प्रति जनजागरण हेतु सर्राफा कारोबारी प्रभंजन गर्ग द्वारा बीती 30 अप्रैल को आयोजित करायी गयी ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को शनिवार को देर शाम मुहल्ला जवाहर नगर में सोशल डिस्टेंस के बीच मुन्नालाल गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विधायक मूलचन्द्र निरंजन व पालिकाध्यक्ष डॉ सरिता अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली श्रुति अग्रवाल सहित अरविन्द निरंजन, देवांश पटेल, शरद कुशवाहा, संजय शर्मा को क्रमशः स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया जबकि सांत्वना पुरस्कार के रूप में अनिल मिश्रा, मनोहर प्रताप सिंह, उपमा निरंजन, पवन तिवारी, अनुराग कश्यप व इन्द्रजीत सिंह को सम्मानित किया गया।वहीं निर्णायक मंडल में शामिल प्रधानाचार्य बृजबल्लभ सिंह सेंगर, पत्रकार पीडी रिछारिया, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, संघ पदाधिकारी विपिन निरंजन , अध्यापक संजय सिंघाल ,दीपक मिश्रा, विकास पटेल धनोरा को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।उधर दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के दौरान अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी व लगन के साथ निर्वहन करने पर पुष्प वर्षा के बीच पालिकाध्यक्ष सहित नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बुद्धिप्रकाश, सफाई निरीक्षक सुनील यादव,आरआई सुनील कुमार,भाजपा जिला मन्त्री अंजू अग्रवाल आदि को विधायक ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता अमित उपाध्याय ने किया।कार्यक्रम में अरविन्द निरंजन अध्यक्ष पिरोना सहकारी समिति, मनीष भदौरिया, शैलेन्द्र सर्राफ, धर्मेन्द्र राठौर, श्यामू सर्राफ आदि उपस्थित रहे।
कोंच में ऑनलाइन प्रतियोगिता में विजेता को किया गया सम्मानित