Lockdown के दौरान 8 शव के संस्कार की सेवा
लखनऊ। एक दिव्य कोशिश के माध्यम से आज मुझे और वर्षा वर्मा जी को लॉक डाउन के दौरान 8वे laawarish शव के दाह संस्कार की सेवा मिली 3 दिन पूर्व लावारिस मुन्नालाल उम्र 55 वर्ष की इलाज के दौरान death हो गई थी उसके पोस्टमार्टम के बाद आज डेड बॉडी हमें मिली जिसका भैसा कुंड स्थित विद्युत शवदाह गृह में दाह संस्कार किया गया जहां एक और लोग kovid 19 से डर कर अपने नाते रिश्तेदारों के डेथ के बाद दाह संस्कार में जाने से बच रहे हैं ब्लड डोनेशन से बच रहे हैं हॉस्पिटल जाने से बच रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्रभु हनुमान हमें ऐसी सेवा के लायक समझते हैं हम धन्य हैं शुक्रगुजार हैं प्रीतम हनुमान के कि वह हमें ऐसी सेवाएं सौंपते हैं किसी भी वास्तविक की सेवा के लिए संपर्क करें एक दिव्य कोशिश चेयर पर्सन वर्षा वर्मा 831819 3805 अध्यक्ष दीपक महाजन 9450111 567