मानधाता ब्लाक में मुख्य विकास अधिकारी ने निगरानी समिति की बैठक की समीक्षा की

प्रतापगढ़।   मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा की अध्यक्षता में मानधाता विकास खण्ड में निगरानी समिति की बैठक की गयी। बैठक में निगरानी समिति के दायित्व के सम्बन्ध में ग्राम प्रधानों को अवगत कराया गया। उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि वर्तमान समय में अन्य जनपद/प्रदेश से प्रवासी श्रमिक जनपद में आ रहे है उन्हें 21 दिन के लिये होम क्वारेन्टाइन किये जाने का शासन द्वारा निर्देश दिया गया है। ग्राम प्रधान का यह दायित्व है कि वह निगरानी समिति के अन्य सदस्यों के साथ ही स्वयं क्वारेन्टाइन किये गये परिवार की निगरानी रखे तथा उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में समय-समय पर उनसे जानकारी प्राप्त करें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये यह आवश्यक है कि बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी निगरानी समिति रखें तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराये। इस सम्बन्ध में उसे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारियो से समन्वय बनाकर कार्य करना चाहिये। यह मानवता का कार्य है इसमें सभी को प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना चाहिये। इसके साथ ही ग्राम प्रधानों को अपनी ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजनान्तर्गत कार्ययोजना बनाकर ज्यादा से ज्यादा कार्य कराया जाये ताकि आने वाले मजदूरों को रोजगार प्राप्त हो सके। बैठक में परियोजना निदेशक आर0सी0 शर्मा सहित विकास खण्ड के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image