लखनऊ। समाजवादी के वरिष्ठ सपा नेता प्रमोद सिंह यादव ने अपने आवास पर लगातार जरूरतमंद लोगों को भरपूर मदद कर रहे हैं सबकरा राशन उपलब्ध कराते हैं जिससे क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल बना रहता है वहीं पर काफी दूर-दूर से लोग आते हैं उनको भी वा निराश नहीं करते जरूरतमंद लोगों को मसीहा बनकर उनको राशन सामग्री दिया करते हैं।
राशन वितरण करते समय सोशल डिस्टेंडिंग को ध्यान में रखते है एवं सोशल डिस्टनसिंग को बनाये रखे यह लोगों से अपील भी करते रहे! वितरण में प्रमुख तौर पर चावल, दाल, नमक,शक्कर, चायपत्ती, आटा, प्याज,लहसुन, हरी सब्जी, पाकर स्थानीय गरीबो के चेहरे पर दिखी चमक। इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले लोगों ने भी सराहनीय योगदान किया जिसमे रानी रावत, लालू, शादाब, नसीम गाजी, हरि ओम पहलवान, छोटू आदि लोगों मौजूद रहें एवं सभी लोग मिलजुलकर मदद करते हैं उनका उद्देश है कोई भूखा ना सोए।