महाराष्ट्र: 24 घंटे में कोरोना से 105 लोगों की मौत संक्रमितों की संख्या लगभग 56 हजार



  • महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा

  • पिछले 24 घंटे में 2190 नए मामले आए सामने


महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से 105 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान कोरोना के 2190 नए मामले भी सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 1897 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राज्य में मरीजों की संख्या 56 हजार 998 हो गई है. इसमें से 37 हजार 125 एक्टिव केस हैं. 17 हजार 918 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.


आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पर पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1044 नए केस सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में कोरोना के कुल 34 हजार 018 केस हो गए हैं और 1097 लोग दम तोड़ चुके हैं. अब तक 8 हजार 408 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. मुंबई में कोरोना के 24 हजार 507 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में कोरोना का रिकवरी रेट 31.5 फीसदी है. फिलहाल 5 लाख 82701 लोग होम क्वारनटीन हैं और 37 हजार 761 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन हैं.


इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2091 नए केस सामने आए थे और 97 लोगों की मौत हुई थी. जो अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा है. मुंबई में 1002 नए केस सामने आए थे और 39 लोगों ने दम तोड़ा था.


महाराष्ट्र पुलिस में बढ़ रहे कोरोना के मामले


महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में पुलिसकर्मी भी आ रहे हैं. राज्य में बीते 24 घंटे में 75 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 1,964 हो गई है. राज्य में कोरोना से ठीक हुए पुलिसकर्मियों की संख्या 849 हो गई है. महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,095 है. महाराष्ट्र पुलिस के कुल 223 पुलिस अधिकारी और 1,741 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं.


देश में भी तेजी से बढ़ रहे हैं मामले


देश में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मरीजों का आंकड़ा 1.51 लाख के पार पहुंच गया है. अब तक 4 हजार 337 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि ठीक होने वालों का आंकड़ा 64 हजार से अधिक है. देश में 83 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं.