मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले, 'जान भी और जहान भी' दोनों के साथ लेकर चलेंगे

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अनलॉक-1 को लेकर कुछ देर में दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। 68 दिनों के लॉकडाउन में लोगों ने बहादुरी के साथ कोरोना महामारी का सामना किया।


मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 'चार चरणों के लॉकडाउन के बाद सोमवार से अनलॉक की कार्रवाई शुरू होगी। निरुद्ध क्षेत्रों को नियंत्रित करते हुए शेष क्षेत्रों में अधिकतम कार्यों को छूट देने की तैयारी हो रही है। हमारी आर्थिक गतिविधियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं और पिछले माह की तुलना में इस माह भी हमें अच्छा राजस्व मिल रहा है। हम जनता पर कोई अलग से कर लगाने के बजाय उसे अधिक से अधिक राहत देने की कोशिश कर रहे हैं।'
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अधिकतर विकास योजनाएं शुरू हो चुकी हैं। हमारा प्रयास है कि 'जान भी और जहान भी' दोनों के साथ लेकर चलेंगे। हम कोरोना की कड़ी तोड़कर आर्थिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं


धार्मिक स्थलों को खोलने से अधिक लोगों के बाहर निकलने पर कोरोना विस्फोट होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'अधिक लोगों के एकत्र होने को हर हाल में रोकना है। कोई बड़े आयोजन नहीं होंगे। मेरा विश्वास है कि अब हर व्यक्ति इसके लिए तैयार हो चुका है कि इस वायरस के साथ जीना है।'


मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों से 30 लाख प्रवासी श्रमिक और कामगार आए। सभी मानते थे कि इनके कारण अव्यवस्था फैलेगी, लेकिन हमने माना कि वे हमारी ताकत हैं।


प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि कांग्रेस ने ऐसे वक्त में भी राजनीति की। राजस्थान के कोटा से बच्चों को भिजवाने के लिए हमसे तेल व किराया लिया और श्रमिकों के लिए फर्जी बसों की सूची भेज दी। यह एक अक्षम्य अपराध है।
छह साल के कार्यकाल में राजनीति की धुरी बदलने का काम किया
मोदी सरकार के केंद्र में छह साल के कार्यकाल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन छह वर्षों में सरकार ने राजनीतिक धुरी बदलने का काम किया है। ये मोदी सरकार की कोशिशों का ही परिणाम है कि अब गांव, गरीब, किसान व महिलाएं राजनीति के विमर्श में आ गए हैं।


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह छह वर्ष भारत के इतिहास का महत्वपूर्ण काल है। मोदी सरकार के कार्यकाल के पहले पांच साल में प्रधानमंत्री ने वैश्विक स्तर पर भारत की धमक को मजबूत किया और नये भारत की नींव रखने का काम किया। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके मंत्रिमंडल के सभी साथियों को बधाई देता हूं।


उन्होंने कहा कि ये मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में जन धन योजना के तहत खुलवाए गए खातों का ही लाभ है कि कोरोना महामारी के वक्त प्रदेश सरकार अब तक तीन किश्तों में 500-500 रुपये देकर गरीबों की मदद कर चुकी है। प्रदेश में उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ 24 लाख लोगों को बिजली का कनेक्शन मिला। प्रदेश के छह करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image