लखनऊ। मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक शराब के आदी (नशेड़ी) ने शराब के नशे की हलात में अपने हांथ व गले की नश काटकर किया हंगामा। खुदखुशी कर रहे नशेड़ी को पुलिस ने कब्जे मे लेकर सीएचसी मे भर्ती कराया।
जहां हालत गम्भीर देख डाक्टरों ने उसे ट्रामासेन्टर रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है नगर पंचायत के मोहल्ला बजरिया सैय्यदबाड़ा निवासी नसीम ने दोपहर मे लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर स्थित शराब ठेके पर शराब पी। नशा चढ़ने के बाद वह अपने बांय हांथ की ब्लेड से नश काटकर घूमते हुए गल्लामण्ड़ी पहुंचा। जहां उसने अपने हांथों पर ब्लेड से कई वार किये। इसके बाद चौधराना के मुख्य चैराहे पर स्थित पकरिया के नीचे नसीम ने खुदखुशी करने की कोशिश की। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस व एम्बुलेंस को दी। आनन फानन मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उसे पकड़ रिक्शे पर बैठा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लायी। जहां डाक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गम्भीर देख ट्रामासेन्टर रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।