निर्मला का राहुल पर हमला, प्रवासियों के साथ सड़क किनारे बैठकर समय खराब करने की जगह कुछ दूर उनका सूटकेस उठाकर चलते

नई दिल्ली । केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से राजनीति छोड़कर सरकार का साथ देने की अपील करते हुए आज कहा कि प्रवासी, गरीब और किसानों को राहत पहुंचाने की पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत पांचवीं और अंतिम किश्त की घोषणा के दौरान एक सवाल के जबाव में कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जिस से तरह से प्रवासी मजदूरों के साथ फोटो सूट कराया है वह नौंटकीबाजी है। प्रवासियों के साथ इस तरह की नौंटकीबाजी की बल्कि उन्हें सुरक्षित घर तक पहुंचाने और उन्हें राहत पहुंचाने की आवश्यकता है जो केन्द्र सरकार कर रही है। 


केन्द्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि प्रवासी मजदूर आज सड़क पर हैं घर जा रहे हैं इसलिए दुख लगता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाया है तो जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वे और अधिक प्रवासी मजदूरों को लेकर जाएं या फिर जहां पर उनकी गठबंधन की सरकार है वे उन्हें लेकर जाएं। निर्मला ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रवासी मजदूर जब घर जा रहे हैं तो उनके साथ सड़क किनारे बैठकर टाइम खराब नहीं करना चाहिए। वित्त मंत्री ने कहा कि इससे बेहतर होता कि वे उनके साथ उनका सूटकेस लेकर उनके बच्चों को लेकर कुछ दूर पैदल चलते।  


निर्मला ने कहा कि प्रवासियों को बुलाने के मामले में राज्य सरकारों ने सहयोगात्मक पहल की है, लेकिन कुछ राज्य सरकारों का रवैया संतोषजनक नहीं है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस शासित राज्यों को अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की अनुमति देने के लिए कहना चाहिए ताकि अधिक से अधिक प्रवासी मजदूर अपने घर लौट सकें।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image