लॉकडाउन के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैलाश मानसरोवर के लिए लिंक रोड का उद्घाटन किया
पंजाब से प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक विशेष ट्रेन आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर पहुंची
नोएडा के सैमसंग मोबाइल फैक्ट्री में आज से काम शुरू
आईएनएस जलाश्व आज भारतीयों को लेकर मालदीव से निकलेगा
छत्तीसगढ़ में क्वारंटीन केंद्र से भागे 23 मजदूर,प्रवासी मजदूरों के लिए छात्रावास को क्वारंटीन केंद्र बनाया गया
नई दिल्ली । देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3390 नए मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 56,342 हो गई है, जिनमें 37,916 सक्रिय हैं, 16,540 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1886 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं आज राजस्थान में 26 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देशभर में लॉकडाउन केबीच दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैलाश मानसरोवर के लिए लिंक रोड का उद्घाटन किया। इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद रहे। पंजाब से प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक विशेष ट्रेन आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर पहुंची। यहां स्क्रीनिंग के बाद लोगों को बसों से उनके जिलों की तरफ रवाना किया जा रहा है। नोएडा में सैमसंग मोबाइल फैक्ट्री ने आज लगभग 3000 श्रमिकों के साथ अपना काम फिर से शुरू कर दिया है। श्रमिकों को बसों द्वारा कारखाने में लाया गया। सरकार ने कारखानों को कम कार्यबल के साथ काम करने की अनुमति दी है। ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत आईएनएस जलाश्व आज भारतीयों को लेकर मालदीव से निकलेगा। इससे पहले माले में फेरी टर्मिनल पर पहुंचने वाले भारतीय नागरिकों की स्क्रीनिंग की जा रही है। मालदीव से भारतीयों को बाहर निकालने के लिए दूतावास के अधिकारी और स्वयंसेवक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए पूर्ण सुरक्षात्मक गियर में तैनात हैं। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि नाहरी गांव के 23 मजदूर कल अरनपुर के बॉयज हॉस्टल से भाग गए थे। प्रवासी मजदूरों के लिए छात्रावास को क्वारंटीन केंद्र बनाया गया है।