राज्यपाल ने महाराणा प्रताप जयंती की बधाई दी


लखनऊ 9 मई, 2020। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने महाराणा प्रताप की जयंती पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा है कि मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना जीवन अर्पण करने वाले अदम्य साहस, वीरता और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप  देशप्रेम के दीपस्तंभ के समान है। विपरीत परिस्थितियों में भी अपने विरोधियों के समक्ष आत्मसमर्पण न कर राष्ट्र के निर्माण एवं उत्थान का जो अनुपम कार्य उन्होंने किया था, वह प्रेरणादायी है।