राज्यपाल ने उम्मीद संस्था के राहत सामग्री वाहनों को झण्डी दिखाकर रवाना किया

लखनऊ 5 मई, 2020।  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने उम्मीद संस्था द्वारा गरीब एवं जरूरतमंदों हेतु वितरित की जाने वाली सामग्री वाहनों को आज राजभवन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। अज़ीम प्रेमजी फाण्डेशन के सहयोग से वितरित की जाने वाली यह खाद्य सामग्री लगभग एक हजार जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित की जायेगी, जिसमें प्रत्येक पैकेट में चार-चार किलो आटा एवं चावल, दो किलो दाल, एक किलो चीनी एवं एक लीटर रिफाइंड आयल का पैकेट है। राहत सामग्री के अतिरिक्त 15 हजार पोषण चिप्स पैकेट भी बच्चों को वितरित किये जायेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव श्री हेमन्त राव, जिलाधिकारी लखनऊ श्री अभिषेक प्रकाश, विशेष कार्याधिकारी श्री राज्यपाल श्री केयूर सम्पत, उम्मीद संस्था के संस्थापक श्री बलवीर सिंह मान, संरक्षक श्री अरविन्द सिंह कोहली, उप सचिव सुश्री आराधना सिंह सिकरवार एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
राज्यपाल ने उम्मीद संस्था द्वारा कोरोना महामारी के दौरान लाॅकडाउन में जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराने पर संस्था की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने से दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है। गरीब एवं असहाय लोगों की सेवा करना पुण्य का काम है। राज्यपाल ने जिलाधिकारी एवं संस्था के पदाधिकारियों से टी0बी0 रोग से पीड़ित बच्चों को भी पोषण सामग्री उपलब्ध कराने को कहा। राज्यपाल ने लोगों का आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोग आरोग्य सेतु ऐप से जुड़े, जिससे कोरोना महामारी से बचाव की दिशा में कारगर उपाय किये जा सकें।
जिलाधिकारी लखनऊ श्री अभिषेक प्रकाश ने जिला प्रशासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों से राज्यपाल को अवगत कराया। उम्मीद संस्था की उप सचिव सुश्री आराधना सिंह ने राज्यपाल को संस्था द्वारा गरीब एवं निःसहाय लोगों के लिये चलाये जा रहे शेल्टर होम के बारे में बताया तथा संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image