कौशाम्बी। कृषि विज्ञान केंद्र कौशांबी , द्बारा आज दिनांक 15 मई को सोशल दूरी को ध्यान में रखते हुए पशुपालकों को कृमि नाशी दवा एवं पोषक तत्त्व पाउडर की किट वितरित की गई। केंद्र के पशुपालन विशेषज्ञ डा. आशीष कुमार ने बताया कि यह वितरण का कार्य क्म SCSP योजना अंतर्गत है जो भारतीय चारा गाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान, झांसी, उ.प्र. द्बारा पृयोजित है। इस योजना मे अनुसूचित वर्ग के किसानों को चयनित कर जीविकोपार्जन सुधारने तथा सुदृढ़ का कार्य है। जिससे वो कृषि के साथ साथ पशुओं से भी अचछा उत्पादन ले।
पशु पोषण सुधार और हरे चारे से दुध उत्पादन मे वृद्धि हो ताकि उसे अतिरिक्त आथिर्क आय हो। सके और जीवन शैली मे सुधार हो।
इसको ध्यान मे रखते हुए गांव-सुधवर और रसूलपुर ब्लॉक चायल, के पशु पालकों को चयनित किया गया। चयनित नये बयात के पशुओं हेतु 5 किलो पोषकतत्व मिस्रण-30 ग्राम /पशु प्रतिदिन एक बार व कृमिनाशक दवा मादा के लिए 3ग्राम/पशु एक बार व बछडों के लिए 10ml/पशु देने की सलाह दी गई।
विशेषज्ञ ने बताया कि नये दुधारू पशुओं व बच्चों मे अंतः परजीवियों की समस्या से सवस्थ गिरावट व दुध उत्पादन कम होता है। कृमिनाशक दवा सवस्थ सुधार व पोषक पाउडर दुध उत्पादन को संतुलित के साथ साथ वृद्धि करता है जिससे आय मे वृद्धि होती हैं।
केंद्र के वैज्ञानिक डा. मनोज कुमार सिंह ने वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान मे रखते हुए, सामाजिक दूरी व मास्क के पृयोग आदि के निर्देश तहत काय समपन्न कराया और covid-19 की सुरक्षा गाइडलाइन को मानने की बात पर जोर दिया। अंत मे उन्होंने पशु पालको को केंद्र कै साथ तकनीकों को अपना कर अतरिक्त आय सृजन और आथिर्क सुदृढ़ीकरण करने की सलाह व धंयवाद दिया।