सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में अफसरों को दिए निर्देश


लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में अफसरों को दिए निर्देश


लाॅकडाउन-3 में संचालित किये जाने वाले उद्योग-धन्धों को लेकर कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश।


आज ही लाॅकडाउन-3 के दौरान औद्योगिक गतिविधियों के संचालन के सम्बन्ध में एडवाइजरी जारी की जाए।


यूपी में क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा इसपर जारी होगी सरकार की एडवाइजरी।


सीएम योगी के निर्देश पर केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जारी होगी एडवाइजरी।


क्वारंटीन सेन्टर व कम्युनिटी किचन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते रहे-सीएम योगी।


प्रवासी कामगारों, श्रमिकों को क्वारंटीन सेन्टर में रखकर स्क्रीनिंग कराएं-सीएम योगी।


स्वस्थ कामगारों, श्रमिकों को खाद्यान्न किट उपलब्ध कराकर होम क्वारंटीन में भेजें।


प्रत्येक क्वारंटीन सेन्टर में अच्छा और पर्याप्त भोजन उपलब्ध कराएं-सीएम योगी।


सुरक्षाबलों में इन्फेक्शन रोकने हेतु विशेष सतर्कता बरते जाने के निर्देश।


मुख्यमंत्री ने जनधन खाता धारकों से रुपे कार्ड का प्रयोग कर धन निकासी की अपील की।


राजस्व में कमी के बावजूद राज्य सरकार ने कर्मचारियों के पेंशन भोगियों को भुगतान किया।


16 लाख कर्मचारियों के वेतन, 12 लाख सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन का समय से पूर्व दी गई।


इमरजेंसी सेवाओं को प्रोटोकाल का पालन कराते हुए शुरू करें-सीएम योगी।


लाभार्थियों के बैंक खाते में भरण-पोषण भत्ते की धनराशि यथाशीघ्र अन्तरित कराई जाए।