श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आ रहे 1200 प्रवासी मजदूरों के आगमन पर व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने की बैठक

मजदूरों के सहायता के लिये लगाये जाये हेल्पडेस्क-जिलाधिकारी।
प्रवासी मजदूरों के स्क्रीनिंग एवं उन्हें उनके जनपदों में भेजवाने की व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रतापगढ़ जंक्शन का किया निरीक्षण।



प्रतापगढ़। साबरमती (गुजरात) से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आ रहे 1200 प्रवासी मजदूरों के आगमन पर व्यवस्था के सम्बन्ध में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी। बैठक में इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी एवं पश्चिमी दिनेश कुमार द्विवेदी, ए0आर0एम0 रोडवेज एम0आर0 भारती, स्टेशन अधीक्षक ए0के0 दूबे, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में स्टेशन अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि आज सायंकाल 7 बजे 22 बोगी की ट्रेन साबरबती स्टेशन (गुजरात) से प्रस्थान करेगी जो जनपद में दिनांक 06 मई को अपरान्ह 2.15 बजे प्रतापगढ़ जंक्शन आयेगी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि यात्रियों की स्क्रीनिंग हेतु 20 टीमें तैयार कर लें जो प्लेटफार्म पर ही मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगी। जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन पर मजदूरों की सहायता हेतु हेल्पडेस्क लगाने का निर्देश दिया। मजदूरों के प्लेटफार्म से 02 निकासी के मार्ग को छोड़कर अन्य सभी मार्गो को बैरीकेट कराने हेतु स्टेशन अधीक्षक को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने ए0आर0एम0 रोडवेज को 40 बसे मजदूरों को उनके जनपद तक पहुॅचाने हेतु रेलवे स्टेशन पर अपरान्ह 12 बजे तक अवस्थापित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी बसों पर कन्डेक्टर एवं ड्राइवर के मोबाईल नम्बर भी नोडल अधिकारी को अवगत करा दिये जाये, सभी बसों पर जनपद का नाम एवं उस बस पर बैठने वालों की सूची बस के सामने एवं पीछे चस्पा करा दी जाये ताकि किसी भी मजदूर को बस ढूढ़ने में कठिनाई न हो। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी रानीगंज को निर्देशित किया कि जनपदवार सूची तैयार करें तथा मजदूरों के मोबाईल नम्बर पर एस0एम0एस0 द्वारा सूचना भेजे ताकि मजदूरों को पहले से ये पता रहे कि उन्हें किस बस पर बैठकर अपने जनपद में जाना है। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक बस पर एक कान्सटेबल एवं एक होमगार्ड की ड्यिटी लगायी जायेगी जो प्रवासी मजदूरों को उनके जनपद तक पहुॅचाने में मदद करेगें।
 जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से प्रतापगढ़ जंक्शन का निरीक्षण किया। रेलवे स्टेशन पर जिलाधिकारी ने प्लेटफार्म नम्बर-1 का भ्रमण कर मजदूरों के ट्रेन से उतरने पर उनके बैठने, उनके स्वास्थ्य परीक्षण, पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाओं का स्थलीय जायजा लिया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि स्टेशन पर दो निकासी मार्ग को छोड़कर अन्य सभी मार्गो पर सुरक्षा कर्मी तैनात किये जाये ताकि कोई भी मजदूर स्वास्थ्य परीक्षण कराये बिना बसों पर न बैठे तथा सोशल डिस्टेसिंग का शत् प्रतिशत अनुपालन हो सके। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image