टीम लखनऊ के अध्यक्ष मुर्तजा अली ने बाटा लाकडाउन के 48वे दिन गरीबो को राशन।
टीम लखनऊ और शराब बंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तजा अली ,जिला मान्यता प्राप्त समिति के अध्यक्ष अब्दुल वहीद, समाजसेवी पीसी कुरील ने गरीबो के घर पहुचाया राशन।
लाकडाउन में गरीबो की मदद के लिए आये हांथ सामने।
टीम लखनऊ प्रतिदिन मुहैया करा रहे है 200 परिवार को राशन।
राशन कार्ड और नगर निगम से नही जिन्हें नही मिल रही है मदद उनको पहुच रही है मदद।
सोशल डिस्टेन्स का हो रहा है अनुपालन लगातार घर घर पहुच रही है मदद।
लखनऊ-प्रदेश में कोरोना को लेकर जहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार लोगो को सरकारी दर पर राशन के साथ भोजन की व्यवस्था कर रहे है और नगर निगम लगातार लोगो को भोजन मुहैया करा रहा है वही दूसरी तरफ लखनऊ टीम के अध्यक्ष मुर्तजा अली और उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त समिति के अध्यक्ष अब्दुल वहीद और समाजसेवी पीसी कुरील ने झुग्गी झोपड़ियों और असहाय लोगो को चिन्हित कर ऐसे 200 परिवारों को हफ्ते भर का राशन प्रतिदिन मुहैया करा रहे है जिनके पास सरकार की मदद नही पहुच रही है और जो राशन कार्ड धारक भी नही है और लगातार खाने की लेकर समस्या को झेल रहे है लखनऊ के राजाजीपुरम ,कैसरबाग ,इंद्रानगर ,तेलीबाग और टिकैत राय के लेबर एल कॉलोनी में भी आज टीम लखनऊ के अध्यक्ष व सदस्य पहुचे जहा पत्रकार और समाजसेवी भी मौजूद रहे इस मौके पर पत्रकार शाहिद खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।और इन लोगो ने ऐसे लोगो को चयनित करने की जिम्मेदारी भी दी गयी है जो वास्तव में पात्रता योग्य है पर उन्हें सरकार या नगर निगम की मदद नही मिल पा रही है और कामगार होने के बावजूद वो नौकरी पर नही जा रहे है और जिसकी वजह से उनके परिवार को समस्या का सामना करना पड़ रहा है ऐसे परिवार को प्रतिदिन टीम लखनऊ लगातार विगत 47 दिनों से सूखा राशन मुहैया करा रहा है और हफ्ते भर का राशन मिलने के बाद इनके चेहरे पर खुसी का माहौल है राशन बाटने में सोशल डिस्टेन्स न बिगड़े इसलिए घर घर जाकर मुर्तजा अली अलग अलग वार्डो में जाकर खुद राशन मुहैया करा रहे है । इनके जज्बे को सलाम।