यात्रियों की संख्या बढ़ने से एयरपोर्ट की लौटी रौनक


यात्रियों की संख्या बढ़ने से एयरपोर्ट की रौनक लौट रही है। गुरुवार को भी एयरपोर्ट से पांच फ्लाइट्स ऑपरेट हुईं और उसमें कुल 771 यात्रियों ने सफर किया। हालांकि अभी भी एयरपोर्ट से आने वाले यात्रियों की संख्या एयरपोर्ट से जाने वाले यात्रियों की संख्या से काफी ज्यादा है। इतना ही नहीं, तीन विमानन कंपनियों ने अपनी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया और दो ने ऑपरेट नहीं किया।


मोहाली के चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अब सबसे ज्यादा यात्री बंगलूरू से आ रहे हैं, हालांकि बंगलूरू जाने वाले यात्रियों की संख्या आने वाले यात्रियों से एक चौथाई है। वहीं, नई दिल्ली से आने और जाने वाले यात्रियों की संख्या अब तेजी के साथ बढ़ने लगी है। हवाई सेवा शुरू होने पर मुंबई से यात्रियों की संख्या ज्यादा थी, जबकि अब यह बदलकर बंगलूरू पर शिफ्ट हो गई है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी की गुहार, 'मोदी साहब! मेरा कबूतर वापस कर दीजिए, मैं बहुत चाहता हूं', पढ़ें- मामला


एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के कारण एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है। जैसे ही यात्रियों की एंट्री होती है तो जिस वाहन से यात्री आते हैं उसको पार्किंग स्थल पर ही सैनिटाइज किया जाता है। इसके बाद यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है व उनके सामान को भी सैनिटाइज किया जाता है।
आने वाली फ्लाइट्स यात्री
इंडिगो नई दिल्ली 68
एयर इंडिया नई दिल्ली  85
एयर एशिया बंगलूरू 125
इंडिगो बंगलूरू 124
विस्तारा नई दिल्ली 75
कुल यात्री 477
जाने वाली फ्लाइट्स यात्री
इंडिगो नई दिल्ली 97
एयर इंडिया नई दिल्ली 90
एयर एशिया बंगलूरू 18
इंडिगो बंगलूरू 41
विस्तारा नई दिल्ली 48
कुल यात्री 294
यह उड़ानें हुईं रद्द
इंडिगो मुंबई
एयर इंडिया लेह ऑपरेशन नहीं
एयर इंडिया नई दिल्ली
एयर इंडिया धर्मशाला
एयर इंडिया ऑपरेशन नहीं/


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image