आगरा में कोरोना संक्रमित की मौत,8 नए मरीज मिले, अब तक 8206 पॉजिटिव


बरेली में मेडीसिटी अस्पताल की एक नर्स कोरोना पॉजिटिव


बरेली में मेडिसिटी अस्पताल की एक नर्स कोरोना संक्रमित मिली है। एसीएमओ डॉ रंजन गौतम ने बताया कि नर्स में संक्रमण कहां से हुआ इस बाबत तफ्तीश की जा रही है। नर्स को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।  
मेरठ में दस नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले
मेरठ में 10 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में अब तक कुल 443 कोराना संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं कुल एक्टिव मामलों की संख्या 103 है। मेरठ मेडिकल से 313 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।


आगरा में एक संक्रमित की मौत, आठ नए मरीज भी बढ़े
आगरा में सोमवार को एक संक्रमित की मौत हो गई है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 43 हो गई है। आठ नए मरीज भी मिले हैं। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 907 हो गई है। सात मरीज भी डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 795 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। 67 मरीजों का उपचार चल रहा है।


वाराणसी में तीन नए कोरोना संक्रमित
वाराणसी में तीन लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 185 हो गई है। आइसोलेशन वार्ड में 60 मरीजों का इलाज चल रहा है। डीएम कौशलराज शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।


एटा में तीन और कोरोना पॉजिटिव मिले
एटा में तीन और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, अलीगढ़ से देर शाम आई रिपोर्ट में जिले में तीन कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। तीनों ही व्यक्ति बीते दिनों दूसरे प्रांतों से आए हैं। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 34 हो गई है।


कासगंज में एक और युवक संक्रमित मिला
कासगंज जिले में सोरों के कादरबाड़ी में एक युवक और संक्रमित मिला है, युवक दिल्ली से लौटा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची है, टीम ने एरिया सील कर दिया है। जिले में संक्रमितों की संख्या 21 हो गई है।


गोरखपुर में 19 नए कोरोना मरीज मिले
गोरखपुर में देर शाम 19 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले सुबह 5 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। आज कुल 24 कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 104 हो गई है। इसकी पुष्टि डॉक्टर श्रीकांत तिवारी ने की है। 


संतकबीरनगर में मिले 23 नए मरीज
उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में सोमवार को 23 नए लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमित लोगों में बखिरा क्षेत्र के समदा गांव की महिला और उसकी बेटे व बेटी, महुली क्षेत्र के कोदवट गांव के दो सगे भाई भी शामिल हैं। अब तक कुल 105 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। जबकि छह संक्रमित की मौत हो चुकी है। एएसपी असित श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है। 


देवरिया में तीन मरीज मिले
उत्तर प्रदेश के देवरिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार को 3 और कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद संक्रमितों की संख्या जिले में 95 तक पहुंच गई है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. आलोक पांडेय ने की है।


इटावा में कोरोना के तीन मरीज बढ़े
यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। सोमवार को इटावा जिले में तीन और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। तीनों मरीज शहरी क्षेत्र के हैं। संक्रमितों में एक प्रवासी है। इटावा में कोरोना मरीजों की संख्या 53 पहुंच गई है। जिसमें से एक्टिव केस 47 हैं। एक की मौत हो चुकी है। छह मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।


बागपत में दो और पॉजिटिव मिले
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में सोमवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब जनपद में कुल मरीजों की संख्या 46 हो गई है। इनमें 26 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि की एक मौत हो चुकी है। अब जनपद में 19 केस सक्रिय है। जिनका उपचार चल रहा है।


प्रदेश में आज 2 बजे तक आईं 1587 ट्रेन, लगभग 22 लाख 50 हजार लोग केवल ट्रेनों से आए: अवस्थी
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने आज टीम 11 की बैठक ली। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि भारत सरकार की अनलॉक-1 की गाइडलाइंस के आधार पर कल राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। उनका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। हाईवे पर, बाजारों में, पार्कों में सघन पेट्रोलिंग का आदेश मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया है। आज 2 बजे तक 1587 ट्रेन प्रदेश में आई हैं उनमें लगभग 21 लाख 50 हजार लोग आए हैं, अब तक 1647 ट्रेनों की व्यवस्था कर दी गई है, लगभग 22 लाख 50 हजार लोग केवल ट्रेनों से आ चुके होंगे। 


यूपी में 4891 मरीज पूरी तरह हुए ठीक, 217 लोगों की अब तक हुई मौत: अमित मोहन प्रसाद
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के 4891 मामले पूरी तरह ठीक होने के बाद घर जा चुके हैं। 217 लोगों की अब तक मृत्यु हुई है। हमारा रिकवरी रेट 59.71 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि कल 5-5 सैंपल के 847 पूल लगाए गए। जिसमें से 100 पूल में पॉजिटिविटी पाई गई है। 10-10 सैंपल वाले 111 पूल लगाए गए, जिसमें से  20 पूल में पॉजिटिविटी पाई गई है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में संक्रमण के 373 नए मामले आए हैं, जबकि यूपी में कुल सक्रिय मामले 3083 हैं। कल 8642 सैंपल की जांच की गई है, टेस्टिंग को लगातार बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। आइसोलेशन वार्ड में इस समय 3141 मरीज हैं, इनमें से 60 मरीज इस समय ऑक्सीजन पर हैं और 4 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, फैसिलिटी क्वारंटाइन में 8472 लोगों को रखा गया है।


मऊ में तीसरा सगा भाई भी कोरोना संक्रमित
मऊ जिले में सोमवार को कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है। इसके साथ ही जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हो गई है। मऊ में मिला पॉजिटिव युवक मुंबई से आया था। रविवार को उसके दो सगे भाई भी पॉजिटिव मिले थे। आज सोमवार तीसरे भाई के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अब परिवार में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।


चंदौली में तीन मरीज हुए स्वस्थ
चंदौली जिले में तीन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज ठीक होकर घर आ गए हैं। जिले में सात एक्टिव मामले बचे हैं। इलाज के बाद घर लौटने वालों की संख्या 14 हो चुकी है। वहीं एक मरीज की मौत हो चुकी है।


आजमगढ़ में 15 कोरोना पॉजिटिव
आजमगढ़ जिले में सोमवार को दो साल की बच्ची समेत 15 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या जहां 109 पहुंच गई है, वहीं संक्रमण से मरने वाले की संख्या भी तीन हो गई है। जनपद में अभी भी 94 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 12 स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से किसी बच्ची के संक्रमित होने का जिले में पहला मामला है।


उन्नाव में क्वारंटीन सेंटर प्रभारी समेत दो लोगों में संक्रमण
उन्नाव जिले में सोमवार को दो और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिले में क्वारंटीन सेंटर प्रभारी (ग्रामीण अभियंत्रण सेवा/आरईएस में जेई) सहित दो लोगों में संक्रमण की पष्टि हुई है। जिले में पहला सरकारी कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला है। 


सात साल की बच्ची की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई  है। इस तरह जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। जिले में एक्टिव केस 23 हैं। तीन मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 11 मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमितों में 33 प्रवासी हैं।


कुशीनगर में सात नए मामले
कुशीनगर जिले सोमवार को सात कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इनमें फाजिलनगर क्षेत्र के तरुवनवा गांव में तीन, दुदही के गौरी श्रीराम व लोहार पट्टी में एक-एक, कसया के कुड़वा दिलीपनगर में एक और हाटा क्षेत्र के धरमौली में एक की पुष्टि हुई है। जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 हो गई है।


कासगंज में दिल्ली से लौटा युवक निकला कोरोना संक्रमित
कासगंज में दिल्ली से लौटा युवक कोरोना संक्रमित मिला है। सोमवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले में अब तक 21 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 15 ठीक हो गए हैं और छह सक्रिय मामले हैं।


बस्ती में 13 नए संक्रमित
बस्ती जिले में सोमवार को 13 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 182 हो गई है। इसकी पुष्टि प्रभारी सीएमओ फख्ररे यार हुसैन ने की है।


सिद्धार्थनगर में सात नए मरीज
सिद्धार्थनगर में सोमवार सुबह सात कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसकी पुष्टि मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. सीमा राय ने की है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 116 हो गई है।


मैनपुरी में एक और मरीज
मैनपुरी में आज एक बुजुर्ग महिला कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। उनके पति भी संक्रमित थे। शनिवार रात सैफई मेडिकल कॉलेज में उनकी मौत हो गई थी। एक नया मरीज बढ़ने से अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 हो गई है।


यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम ने शुरू की बस सेवा
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने सरकार द्वारा अंतर राज्य और अंतर्राज्यीय आवागमन से प्रतिबंध हटाने के बाद आज से अपनी बस सेवाएं फिर से शुरू कर दीं।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image