आठ जून से लखनऊ में शॉपिंग मॉल के साथ धार्मिक स्थल सख्त नियमों के साथ खुलेंगे


आठ जून से लखनऊ में शॉपिंग मॉल के साथ धार्मिक स्थल सख्त नियमों के साथ खुलेंगे। सुबह नौ से रात नौ बजे तक खुलने वाले मॉलों के सिनेमा हॉल व गेमिंग जोन बंद रहेंगे। वहीं, मॉल में एक समय में उपस्थित रहने वाले अधिकतम व्यक्तियों की संख्या भी तय होगी।


यह मॉल के कवर्ड क्षेत्र के अनुसार निर्धारित होगी। प्रत्येक एक हजार वर्गफीट में दो व्यक्तियों (कर्मचारियों को छोड़कर) के अनुसार यह संख्या तय होगी। वहीं, मॉल में उपस्थित लोगों की संख्या को नियमित रूप से प्रवेश द्वार पर डिजिटल में डिस्प्ले करना होगा।
कंटेनमेंट व बफर जोन में कोई मॉल, धार्मिक स्थल नहीं खुलेंगे। वहीं, भविष्य में कोई क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित होता है तो वहां के मॉल को बंद कर दिया जाएगा। यह जानकारी डीएम अभिषेक प्रकाश ने दी। वह शुक्रवार को शॉपिंग मॉल के संचालकों के साथ बैठक कर रहे थे। 
बैठने पर होगी पाबंदी
- बिना लक्षणों वाले मास्क पहने
- आरोग्य सेतु एप दिखाने वालों को ही प्रवेश, बैठने पर पाबंदी।
- मॉल के फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी या सामग्री पैक करवाकर ले जाने की अनुमति मिलेगी।
- कोई भी बैठकर नहीं खाएगा। - एक बार में 50 फीसदी ग्राहक ही रेस्टोरेंट में रहेंगे। 
- स्टाफ को मास्क लगाना व दस्ताने पहनने होंगे। सुनिश्चित करना होगा कि वे अस्वस्थ न हो।
- दुकानों पर एक समय में चार से छह ग्राहक ही रहेंगे।


हनुमान सेतु मंदिर में नहीं होगी परिक्रमा
हनुमान सेतु मंदिर के सचिव दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि परिक्रमा रोकने के साथ एक तरफ से प्रवेश मिलेगा। मनकामेश्वर शक्तिपीठ मंदिर की महंत देव्या गिरि ने बताया कि मंदिर में घंटा बजाने पर रोक रहेगी। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने प्रकाश पर्व व शहीदी दिवस गुरुद्वारों में न करने की अपील की है। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा नमाज मास्क लगाकर अदा होगी।