अमानगढ़ वन रेंज में बाघों की गिनती के लिए वन विभाग 40 ट्रैप कैमरे लगाए


बिजनौर अमानगढ़ वन रेंज में बाघों की गिनती शुरू हो गई है। बाघों की गिनती के लिए वन में 40 ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। कैमरों में लगातार बाघों के फोटो भी कैद हो रहे हैं। इसके बाद बाघों की गिनती की जाएगी।


अमानगढ़ टाइगर रिजर्व एरिया है। यहां पहले से ही बाघों की दहाड़ गूंजती रही है। जिम कार्बेट से जुड़ा होने के कारण वहां के बाघ भी अमानगढ़ में आते रहते हैं। पिछले साल अमानगढ़ वन रेंज में पहली बार ट्रैप कैमरे लगाकर बाघों की गिनती की गई थी।
ट्रैप कैमरों में कैद हुए बाघों के शरीर पर बनी पट्टियों के आधार पर उनकी पहचान की गई थी। गिनती में अमानगढ़ में 22 बाघ मिले थे। कोई शावक ट्रैप कैमरे में कैद नहीं हुआ था। अब फिर से अमानगढ़ में ट्रैप कैमरे लगाकर बाघों की गिनती शुरू हो गई है।
आमतौर पर बाघ वनों में वन्यजीवों के चलने से बनी पगडंडियों पर ही चलते हैं। इन पगडंडियों व बाघ के मूवमेंट वाले इलाकों में 40 ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। जैसे ही बाघ या कोई भी वन्य जीव इनके सामने से गुजरेगा तो मूवमेंट से ट्रैप कैमरा अपने आप चल जाएगा और सामने आए वन्य जीव की तस्वीर उसमें कैद हो जाएगी।


ट्रैप कैमरों में बाघों के कई फोटो कैद हुए हैं। वन विभाग के कर्मचारियों को जंगल में शावकों के साथ भी बाघिन घूमती हुई दिखी है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि बाघों की गिनती बढ़ सकती है।


शासन से जारी होगा आंकड़ा
डीएफओ डा.एम सेम्मारन का कहना है कि बाघों की गिनती के लिए ट्रैप कैमरे लगा दिए गए हैं। विश्व बाघ दिवस पर ही बाघों की संख्या का आंकड़ा शासन से जारी होगा।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image