बस ने बाइक को मारी टक्कर सीएचसी अधीक्षक की मौके पर मौत


सोरांव थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव के सामने हुए हादसे में शुक्रवार सुबह प्रतापगढ़ में तैनात सीएचसी अधीक्षक डॉ. सत्यनारायण की मौत हो गई। वह हिम्मतगंज स्थित आवास से सीएचसी जाने के लिए बाइक से निकले थे, तभी रास्ते में तेज रफ्तार बस ने उनको टक्कर मार दी। सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


शहर के हिम्मतगंज निवासी सत्य नारायण (54) पुत्र मुंशीलाल प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय स्थित शकरदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक के पद पर तैनात थे। वह शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे बाइक से ड्यूटी जा रहे थे। अभी वह सोरांव में चंदापुर गांव के पास पेट्रोलपंप के सामने पहुंचे ही थे कि तभी हादसे का शिकार हो गए। पीछे से आ रही बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रही थी, लेकिन उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इसकी सूचना उनके परिवारवालों को दी तो वह रोते-रोते मौके पर पहुंचे। छोटे भाई मनोज निरंजन की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक डाक्टर की पत्नी शिव कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल था। उनके एक बेटा अभिषेक एवं दो बेटियां खुशबू एवं वंदना हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी भी पहुंच गए। इससे पहले हादसे के बाद आरोपी चालक बस लेकर मौके से भाग निकला। पुलिस का कहना है कि उसकी तलाश की जा रही है। 
बेहद मिलनसार थे डॉक्टर, साथियों की भी आंखें नम
डॉ. सत्यनारायण बेहद मिलनसार स्वाभाव के थे। साथियों की ही नहीं, ग्रामीणों की भी मदद के लिए वह हर वक्त तैयार रहते थे। यही वजह थी कि उनकी मौत की खबर सुनकर साथियों की भी आंखें नम हो गईं। मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के लोगों का कहना था कि उन्होंने साथी नहीं बल्कि अपना भाई खो दिया।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image