भारतीय मानव समाज पार्टी ने पेट्रोल, डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन


चदौली। भागीदारी संकल्प मोर्चा का घटक दल भारतीय मानव समाज पार्टी ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों - डीजल व पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने का एवं आरक्षण में छेड़छाड़ के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया।
 भागीदारी संकल्प मोर्चा की निम्नलिखित मांगें।
1- पिछड़ों, दलितों , अल्पसंख्यकों की हत्याओं एवं उत्पीड़न को तत्काल रोका जाए।
2- संविधान एवं विधि सम्मत आरक्षण में किसी प्रकार का छेड़छाड़ ना किया जाए और मेडिकल में भी आरक्षण प्रदान किया जाए जबकि वर्तमान सरकार द्वारा मेडिकल में आरक्षण शुन्य कर दिया गया है।
3- पेट्रोल , डीजल की बढ़ती कीमतों से महंगाई बढ़ेगी इसलिए पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत तत्काल वापस ली जाए।
4- बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए।
5- किसानों को खाद बीज व कीटनाशक दवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाए।
6- किसानों को उनकी उपज समर्थन मूल्य दिलाना सुनिश्चित किया जाए।
7- छोटे व मझोले किसानों दुकानदारों , व्यापारियों का कर्ज एवं बिजली का बिल माफ किया जाए।
8- लॉकडाउन के कारण गरीब किसानों व मजदूरों की आर्थिक स्थिति अत्यन्त खराब हो गई है। इसलिए हमारी मांग है कि उनके बच्चों से अप्रैल मई व जून के स्कूल की फीस की प्रतिपूर्ति सरकार द्वारा किया जाए।
9- भारतीय जनता पार्टी सरकार का गायों के संबंध में निर्णय से पशुयें आवारा घूमा करती हैं। गौशालाओं की व्यवस्था सही नहीं है। किसानों को इससे बड़ी क्षति हो रही है। अतः आवारा पशुओं के रखरखाव का समुचित ढंग से व्यवस्था की जाए। 
10- किसानों के गन्ने के मूल्य का भुगतान तत्काल किया जाए।
    अतः उपरोक्त गंभीर विषय पर 10 सूत्रीय मांग यथोचित कार्यवाही हेतु सरकार की सेवा में प्रेषित है।साथ ही साथ सरकार को सादर अवगत कराना है कि उपरोक्त गंभीर एवं जनहित वाले विषयों पर सार्थक एवं संतोषजनक कार्यवाही ना होने की दशा में भागीदारी संकल्प मोर्चा अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत अग्रिम निर्णय लेने को बाध्य होगी।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image