एनएच-2 पर सड़क हादसा ट्रक से टकराई प्राइवेट बस, 9 सवारियां घायल


मैनपुरी जनपद के थाना करहल क्षेत्र में सोमवार तड़के सड़क हादसा हो गया। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (एनएच-2) पर आगे चल रहे ट्रक से सवारियों से भरी बस टकरा गई। हादसे में नौ सवारियां घायल हो गईं। घायलों को एंबुलेंस से सैफई पीजीआई भेजा गया है।


जानकारी के अनुसार प्राइवेट डबल डेकर बस गुरुग्राम (हरियाणा) से औरैया जा रही थी। बस में लगभग 35 सवारियां थीं। मीठेपुर चौकी क्षेत्र में एसएस पेट्रोल पंप के समीप बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर होते ही बस में चीख-पुकार मच गई। 
टक्कर इतनी तेज हुई कि बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चालक-परिचालक सहित नौ लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को बस से बाहर निकाला। 
सवारियों को दूसरी बस से भेजा गया
कुछ देर बाद थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। सीओ करहल ने बताया कि घायलों को सैफई पीजीआई भेजा गया है। बाकी सवारियों को दूसरी बस में बैठाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। 


हादसे के बाद ट्रक का चालक घटनास्थल से दो किलोमीटर आगे थाना जसवंतनगर इटावा क्षेत्र में वाहन छोड़कर भाग गया है।  ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन के माध्यम से हाईवे से हटवाया गया। 


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image