कोरोना महामारी का सियासी लाभ लेना चाहती है भाजपा सरकार : अखिलेश यादव


समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार शुरुआत से ही कोरोना महामारी का राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में सरकार को जितनी जिम्मेदारी से कदम उठाने चाहिए थे, वैसा नहीं किया। केंद्र की भाजपा सरकार ने आर्थिक पैकेज भी उन्हीं को दिया है, जिन्होंने अभी तक अर्थव्यवस्था को डुबाया है। इस पैकेज से मजदूरों, किसानों और गरीबों को क्या मिला?


अखिलेश ने बयान में कहा कि यह सरकार विपक्ष के सुझाव नहीं सुनती। पहले ताली और थाली बजवाई। परिस्थितियां विस्फोटक हो गईं तब विशेषज्ञों ने राय दी तो आनन-फानन में लॉकडाउन कर दिया। सरकार ने गरीबों, मजदूरों के बारे में सोचा ही नहीं। गरीब, मजदूर भूखे मर रहे हैं। किसान आत्महत्या करने पर विवश हैं। प्रदेश में गन्ना किसानों का बकाया मूल्य 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है।
छह सालों में अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया गया
अखिलेश ने कहा, भाजपा सरकार में पिछले 6 सालों में अर्थव्यवस्था को पहले ही बर्बाद कर दिया था। कोविड-19 के बाद अर्थव्यवस्था में बड़ी गिरावट है। सभी कारोबार में भीषण मंदी है। डिफेंस कॉरिडोर के नाम पर किसानों की हजारों हजार एकड़ जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। यह सब उद्योगपतियों को दी जाएंगी।


सपा अकेले लड़ेगी 2022 का चुनाव
सपा अध्यक्ष ने कहा, पार्टी के बड़े नेताओं की राय है कि अब किसी भी दल के साथ समझौता नहीं करेंगे। 2022 में अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, भाजपा राजनीतिक साजिश करती रहती है, अफवाहें फैलाती है। इससे जनता को सावधान रहना पड़ेगा। हमारा मुख्य लक्ष्य उत्तर प्रदेश में कुशासन का पर्याय बन चुकी भाजपा सरकार को हटाना है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image