मुंबईः केईएम अस्पताल से 19 मई से कोरोना वायरस का मरीज लापता


मुंबई के सरकारी किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल से 19 मई से कोविड-19 का 70 वर्षीय एक मरीज लापता है। यह दावा मरीज के परिवार वालों ने किया है। मरीज के दामाद ने सोमवार को को बताया कि उन्होंने परेल स्थित किंग एडवर्ड मेमोरियल हॉस्पिटल (केईएम) और पुलिस को मामले की जानकारी दी है, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया है।


उन्होंने बताया कि इस संबंध में भोईवाडा पुलिस थाने में 25 मई को शिकायत भी दर्ज कराई गई लेकिन अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा, ‘बुखार और कमजोरी की वजह से हमने उन्हें 14 मई को केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन बाद 16 मई को हमें बताया गया कि उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण है।’ 
उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्हें केईएम अस्पताल के वार्ड नंबर 20 में भर्ती करा दिया गया, जहां से वह 19 मई से लापता हैं। उनका कुछ पता ना चलने के बाद उनके दामाद ने भाजपा सांसद किरीट सोमैया से भी संपर्क किया। सोमैया ने बताया कि उन्होंने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी), पुलिस और किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल (केईएम) के समक्ष मामला उठाया है।
भाजपा सांसद ने ट्वीट किया, ‘अस्पताल ने 19 मई को परिवार को बताया कि मरीज का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। परिवार पिछले 10 दिनों से केईएम और पुलिस के चक्कर लगा रहा है। मैंने भी बीएमसी, पुलिस और केईएम के समक्ष यह मामला उठाया है।’ केईएम के डीन डॉक्टर हेमंत देशमुख ने मामले पर किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया। कोविड-19 और अन्य मरीजों का इलाज करने वाला केईएम एक प्रमुख सराकरी अस्पताल है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image