उत्तर प्रदेश में सोमवार से सभी धर्मस्थल, शॉपिंग मॉल, होटल व रेस्टोरेंट सोमवार से खुल जाएंगे। इसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम इलेवन के साथ चर्चा कर अफसरों को दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने अफसरों से कहा कि अनलॉक के दूसरे चरण की शुरुआत 8 जून, 2020 से हो रही है। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों तथा मण्डलायुक्तों से संवाद बनाया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड व नॉन कोविड अस्पतालों का नियमित निरीक्षण किया जाए साथ ही क्वारंटीन सेंटर और कम्युनिटी किचन में पुख्ता इंतजाम किया जाए।
उन्होंने कहा कि सभी जिलों में जिलाधिकारियों के सहयोग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, उनसे समन्वय बनाते हुए कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि मण्डलायुक्त अपने-अपने मण्डलों में विकास व राजस्व संबंधी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए समीक्षा करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यों के शुरू होने के बाद एक्सप्रेस-वे, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, सड़क, नहर आदि के निर्माण कार्यों में श्रमिकों व कामगारों को रोजगार दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उद्योग, कृषि, उद्यान निर्माण आदि के क्षेत्र में रोजगार की सभी संभावनाओं को तलाशा जाए। केंद्र और राज्य सरकार की अनेक योजनाओं में श्रमिकों व कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है, इससे उत्तर प्रदेश का नवनिर्माण हो सकेगा। आगामी 15 जून, 2020 से श्रमिकों व कामगारों को रोजगार देने के संबंध में व्यापक कार्य योजना बना ली जाए।
श्रमिकों व कामगारों को किराए के आवास उपलब्ध करवाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए
मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों को श्रमिकों व कामगारों के लिए किराए के आवास उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार की योजना के तहत लाभान्वित करने के संबंध में कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने आगरा, मेरठ, अलीगढ़, मुरादाबाद, गौतमबुद्घनगर और फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेजों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई।