तीन माह से बंद चल रहे कोर्ट आठ जून से खुलेंगे, हालांकि इस दौरान कड़ी पाबंदियां रहेंगी। प्रभारी जिला जज अविनाश सक्सेना ने बताया कि कोर्ट को खोलने को लेकर न्यायाधीश और बार एसो. के पदाधिकारियों के साथ समन्वय को बैठक बुलाई गई।
इसमें एडीजे हरेंद्र बहादुर सिंह, नोडल अधिकारी कंप्यूटर गौरव शर्मा, विशेष सीजेएम सुनील कुमार, सेंटर बार के अध्यक्ष आदेश सिंह, सचिव संजीव पांडे, लखनऊ बार के अध्यक्ष जीएन शुक्ल और सचिव जीतू यादव मौजूद रहे।
इसमें आठ जून से कोर्ट खोलने का निर्णय लेते हुए तय किया कि कार्य समाप्त होने के बाद अधिकारी व कर्मचारी को परिसर छोड़ना होगा। वहीं, नए मामले सेंट्रलाइज्ड फाइलिंग काउंटर पर दाखिल किए जाएंगे।
वहां से वकीलों को कोर्ट एप की जानकारी दी जाएगी, जिसमें मामले की तारीख व स्थिति का पता चल जाएगा। नया केस दाखिल करते समय वादकारी, वकील का पूरा ब्यौरा व मोबाइल नंबर दर्ज किया जाएगा।