विश्व प्रसिद्ध वैष्णो देवी यात्रा को लेकर भी तैयारियां तेज, प्रत्येक छह फुट की दूरी पर निशान लगाने की प्रक्रिया शुरू


देश भर में आठ जून के बाद धार्मिक स्थल खोलने की केंद्र सरकार की घोषणा के बाद विश्व प्रसिद्ध वैष्णो देवी यात्रा को लेकर भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। वैष्णो देवी भवन के गेट नंबर एक से लेकर गुफा तक प्रत्येक छह फुट की दूरी पर निशान लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 


इससे एक दिन पहले यहां पचास घोड़ों के साथ पालकी वालों के सैंपल भी लिए गए थे। हालांकि राज्य सरकार की ओर से अब तक यात्रा शुरू करने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है।  
ऐसा माना जा रहा है कि आठ जून के बाद किसी भी दिन वैष्णो देवी यात्रा शुरू की जा सकती है। श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड कोरोना संक्रमण के बीच संभावित यात्रा में कोई कोताही नहीं रखना चाहता, इसके लिए आने वाले यात्रियों की सुरक्षा हर स्थिति में पुख्ता करने की तैयारी में जी जान से जुटा है। 
उसने कोरोना संक्रमण के दौरान सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिएू वैष्णो देवी भवन के गेट नंबर एक से लेकर प्राकृतिक गुफा तक छह फुट की दूरी पर निशान लगाने शुरू कर दिए हैं। 


इसी तरह यह निशान भवन पर भोजनालयों के साथ ही हिमकोटी के पास भोजनालय के आसपास भी बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही श्राइन बोर्ड ने अपने सभी कर्मचारियों को ड्यूटी ज्वाइन करने के भी निर्देश दि हैं। कर्मचारी लगातार यहां पहुंचकर ड्यूटी ज्वाइन भी कर रहे हैं। भवन पर साफ सफाई का काम भी तेजी के साथ शुरू कर दिया गया है। 


18 मार्च से बंद है यात्रा
कोरोना संक्रमण के कारण 18 मार्च 2020 को वैष्णो देवी यात्रा रोक दी गई थी। श्राइन बोर्ड ने पूर्व में कराए गए सभी रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए थे। बोर्ड ने बाहर से आने वाले यात्रियों से अगले आदेश तक यात्रा पर न आने की अपील की थी। यहां प्रतिवर्ष लाखों लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image