विश्व योग दिवस पर श्री कृष्णा फाउंडेशन परिवार ने अलग-अलग जगह पर योग आसन किया।


लखनऊ। श्री कृष्णा फाउंडेशन (समाजसेवी संस्था) के बैनर तले विश्व योग दिवस पर संस्था के परिवार के सदस्यों ने योग दिवस को सार्वजनिक आयोजन भले ही न रहे हो, लेकिन संस्था ने अलग अलग जगहों पर योग दिवस का कार्यक्रम मनाया/ संस्था के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सोनी ने योगा के बारे में लोगों को बताते हुए जागरूक किया एवं वीडियो कॉल करके लोगों को निरंतर योग करने की सलाह भी दी/  निरंतर योग करते रहने से दिल और किडनी संस्था रहती है। मांसपेशियों, हृदय रोग एवं मानसिक रोग से भी लोग रोग मुक्त रहते है। बच्चों एवं बुजुर्गों की निरंतर योह करते रहने से कोरोना से भी लड़ा जा सकता है। योग कार्यक्रम ने संस्था के अध्यक्ष पवन कुमार सोनी, सचिव शिवम सोनी उपाध्यक्षता शशांक सोनी, मीना वर्मा समर्थ सोनी, शिखा सोनी, शिव सिंह, भानु प्रसाद, प्रभात रंजन गुप्ता, शिवम गुप्ता,शामिल रहे।