सार्थक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान समारोह 2020 सम्पन्न 

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री ( प्रधानमंत्री कार्यक्रम ) दीपक मिश्रा  द्वारा समाजसेवी,डॉक्टर और पत्रकार हुए सम्मानित 


लखनऊ। सार्थक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा इस वैश्विक महामारी कोवाईड 19  काल मे जरूरत मन्द लोगो को हरसंभव मदद करने वाले लोगो को और  प्रवासी मजदूरों  को खाद्द सामग्री के साथ साथ निशुल्क दवाओं के वितरण करने के लिए कोरोना योद्धाओं के रूप में काम करने वाले व्यक्तियों को कोरोना योद्धा सम्मान 2020 से सम्मानित किया गया ,संस्था के संस्थापक/ अध्यक्ष अश्वनी जायसवाल ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिङ्ग का पूरा ख्याल रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रत्येक व्यक्ति का थर्मल चेकअप के साथ साथ प्रत्येक व्यक्ति का सेनेटाइजिंग भी कराया गया।
 मुख्य अतिथि दीपक मिश्रा ने कार्यक्रम की शुरुआत  दीप प्रज्वलित करके की। 
मुख्य अतिथि द्वारा कोरोना योद्धाओं को प्रमाण पत्र और फेस मास्क देकर सम्मानित किया गया।  सम्मान पाने वालों में  सुमन जायसवाल , कर्नल 
एम. सी. जायसवाल,डॉक्टर शालिनी बंसल ( दिल्ली ), आशीष जायसवाल ,
रूप कुमार शर्मा ( सिविल डिफेंस ),भगत महेंद्र मोहन सिंह ( दन्त स्वास्थ्य विज्ञानी )  ( दिल्ली ), शालिनी सिंह , राखी जायसवाल( अभिनेत्री ),गुंजन वर्मा,रेहान अहमद सिद्दीकी, ममता सिंह ,प्रशांत पाण्डेय, मनोज मिश्रा ( सिविल डिफेंस ) रुचि अग्रवाल, गिरिजा एवं नीतू जायसवाल, दीपक अग्रवाल,तनवीर अहमद सिद्दीकी, इंजीनियर शशांक,दीपू , शुभम मिश्रा,डॉ. शशि जायसवाल, अतुल शर्मा, जितेंद्र बहादुर सिंह,हिमांशु निगम,संदीप, विवेक सक्सेना , सुरेश जायसवाल,रितेश श्रीवास्तव, अरुण मिश्रा, उषा किरण , एखलाक अहमद ,रितेश त्रिवेदी ,निखत परवीन,मीनू सक्सेना, संजय वर्मा, आर पी वर्मा,ऋषि शर्मा ,अनिता जायसवाल इत्यादि लोगो 
को  सम्मानित किया गया ।
सम्मान समारोह के  अंत मे मुख्य अतिथि द्वारा प्रधानमंत्री कार्यक्रम के विषय पर लोगो को जानकारी भी दी गई । तथा कोरोना के खिलाफ जंग में जीत का आह्वान भी किया ।
[  प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ्ता अभियान से प्रेरणा लेते हुए संस्था ने  चालीस हजार बच्चो को स्वच्छता की शपथ दिलाकर एक नया कीर्तिमान भी बनाया है।  जिसको मार्वलस रिकॉर्ड बुक ऑफ इंडिया ने अपनी किताब में जगह दी है। 
जिसके लिए उत्तर प्रदेश के चौबीस मन्त्रियों ने अपने शुभकामना पत्र दिया है।