वृक्ष महाकुम्भ के तहत वृक्षारोपण करती एवं सवयं सहायता समूह की महिलाओं को मास्क व साबुन वितरण करती सदर विधायक अनुपमा जायसवाल

जिला संवाददाता/ वीरेन्द्र राव बहराइच


बहराइच 05 जुलाई।  25 करोड़ वृक्षारोपण महाअभियान के तहत पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री व सदर विधायक श्रीमतीअनुपमा जायसवाल ने मरी माता मंदिर व ग्राम खलीलपुर में वृक्षारोपण किया। साथ ही सवयं सहायता समूह की महिलाओं को साबुन व मास्क प्रदान किया। वृक्षारोपण के दौरान श्रीमती जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई के प्रदेश में एक दिन 25 करोड़ वृक्षारोपण ( वृक्ष महाकुम्भ ) का लक्ष्य रखा था। जिसके तहत बहराइच में 51 लाख से अधिक पौधों को रोपित किये जाने का लक्ष्य रखा गया।उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से हमे स्वस्थ व स्वच्छ वातावरण मिलता है साथ ही पृथ्वी का प्राकृतिक संतुलन भी बना रहता है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण कार्य हेतु अपरोक्ष रूप में प्रावशी कामगारों व शिक्षकों को भी इस योजना में शामिल किया गया है। मरी माता मंदिर परिसर में वृक्षारोपण के उपरांत श्रीमती जायसवाल ने चितौरा मंडल के ग्राम खलीलपुर पहुँचकर वृक्षारोपण किया तथा सवयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाई गई सुन्दर रंगोली का अवलोकन कर उन्हें साबुन एवं मास्क प्रदान किया। ग्राम खलीलपुरमें दो से अधिक पौधो का रोपण किया गया। इस दौरान भाजपा,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा, ग्राम प्रधान बजरंगी, एस डी एम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, वी ड़ी ओ सुभाष चन्द्र सरोज, एस डी ओ आई एस बी महेश कुमार, ए ड़ी ओ पंचायत मंशाराम, बी ड़ी ओ अग्रसेन सिंह, ए डी ओ कॉपरेटिव, अमर सिंह समेत क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। 


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image