एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी और वैश्विक बाजार में सोने की कीमत कम होने से आज घरेलू बाजार में सोने की कीमत 1,317 रुपये घटकर 54,763 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। चांदी की बात करें, तो यह 2,493 रुपये सस्ती हुई और इसकी कीमत 73,600 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे चढ़ा
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 12 पैसे चढ़कर 74.78 रुपये प्रति डॉलर (अस्थाई) पर बंद हुआ। डॉलर में कुछ मुद्राओं के समक्ष कमजोरी आने और घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती से रुपये को समर्थन मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.83 रपये प्रति डॉलर पर खुला। उसके बाद यह और मजबूत होता हुआ अंत में कारोबार की समाप्ति पर 74.78 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इस भाव पर यह पिछले दिन के मुकाबले 12 पैसे मजबूत रहा। पिछले दिन यह 74.90 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इतना रहा दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोना 1,989 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था। चांदी में बिक्री देखी गई, जिसके बाद यह 27.90 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।
वायदा बाजार में इतना रहा दाम
एमसीएक्स पर अक्तूबर का सोना वायदा आज 0.63 फीसदी गिरकर 54,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले तीन दिनों में यह सोने की दूसरी गिरावट है। चांदी की बात करें, तो एमसीएक्स पर चांदी वायदा 1 फीसदी गिरकर 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी।
कल इतनी बढ़ी थी कीमत
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 238 रुपये बढ़कर 56,122 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। चांदी की बात करें, तो यह 960 रुपये बढ़कर 76,520 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी। इस संदर्भ में एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा था कि, 'सोने की कीमतें सोमवार को रुपये की तेजी के साथ सीमित रहीं।' अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना में 2,035 डॉलर प्रति औंस की मामूली बढ़त हुई थी, जबकि चांदी अमरीकी डॉलर 28.31 प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।