बिडेन ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, और क्हा- राष्ट्रपति बना तो क्षेत्रीय शांति-सुरक्षा के लिए भारत का दूंगा साथ


अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने कहा है कि वह क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को लेकर भारत के साथ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह यदि नवंबर में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में जीत जाते हैं तो हमेशा भारत के साथ खड़े रहेंगे। यह बातें उन्होंने भारत और भारतवासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहीं।


बता दें कि जो बिडेन का यह बधाई संदेश राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है। उनका संदेश सीधे भारतीय-अमेरिकी समुदाय के दिलों को छूने वाला है। बहरहाल, बिडेन ने अपने बधाई संदेश में एक बार फिर भारतीय समुदाय को अपने पक्ष में साधने का प्रयास किया।
 


उन्होंने भारत और भारतवासियों को ही नहीं अमेरिका में रह रहे सभी भारतीय और भारतीय मूल के लोगों को भी आजादी के पर्व की बधाई दी। उन्होंने बधाई देने के साथ भारत और अमेरिका के मजबूत संबंधों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बहुत ही अच्छे संबंध हैं, जिसे मैंने सीनेटर रहते हुए और उपराष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान देखा है।


उन्होंने कहा कि यदि अमेरिका और भारत निकट सहयोगी बन गए तो दुनिया एक सुरक्षित जगह होगी। उन्होंने आगे कहा कि यदि मैं राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत जाता हूं तो मैं हमेशा शांति और सुरक्षा के लिए भारत के साथ खड़ा रहूंगा। बता दें कि पिछले दिनों दक्षिण चीन सागर में चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया था। वहीं लद्दाख की गलवां घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद से भारत और चीन के बीच तनाव बरकरार है। ऐसे में बिडेन का बयान काफी मायने रखता है।


बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए पहली बहस 29 सितंबर को आयोजित होने जा रही है। इसका आयोजन ओहियो के क्लीवलैंड में होगा। इस पहली बहस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रतिद्वंदी और डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन के सामने होंगे। अब देखना यह होगा कि इस बहस में कौन किस पर भारी पड़ता है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image