ग्लैंडर्स बीमारी से पशुपालन विभाग में हड़कंप,3 घोड़ों को दी गई दर्दरहित मौत


आगरा के खंदौली क्षेत्र के गांव सोरई में तीन घोड़ों में जानलेवा संक्रामक रोग ग्लैंडर्स पाए जाने के बाद शुक्रवार को पशुपालन विभाग की टीम ने उन्हें दर्दरहित मौत (यूथेनेशिया) दे दी। एक साथ तीन घोड़ों में यह घातक बीमारी पाए जाने से विभाग में हड़कंप मच गया है। इस इलाके के पांच किलोमीटर के क्षेत्र में अभियान चलाकर पशुओं का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है।


पशु पालन विभाग हर माह घोड़ों के खून के 30 सैंपल लेकर राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र हिसार भेजता है। सात अगस्त को आई नमूनों की रिपोर्ट में खंदौली के सोरई गांव के पशुपालक के तीन घोड़ों में ग्लैंडर्स की पुष्टि हुई। इसके बाद पशुपालन विभाग ने जिलाधिकारी की अनुमति लेकर उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन कुमार, डॉ. अमित कुमार व डॉ. विकास चंद्र की टीम बनाई। 
टीम ने शुक्रवार को यूथेनेशिया (इंजेक्शन) दे दिया। इस दौरान पूरी प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग की गई। इसके बाद घोड़ों को दफना दिया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. वीएस तोमर ने बताया कि पशु पालक को शासन की ओर से एक पशु पर 25 हजार रुपये मुआवजा भी दिया जाएगा। उधर, खंदौली के पांच किलोमीटर के क्षेत्र में सभी घोड़ों के सैंपल लिए जाएंगे और पशुओं का टीकाकरण कराया जाएगा।
इसलिए मारना पड़ता है इस बीमारी से पीड़ित घोड़ों को


मुख्य पशु चिकत्साधिकारी डॉ. वीएस तोमर ने बताया कि ग्लैंडर्स घोड़ों में पाई जाने वाली घातक जेनेटिक बीमारी है। अब तक इसका कोई इलाज नहीं है। इसका संक्रमण अन्य पशुओं के साथ-साथ इंसानों में भी फैलने का खतरा रहता है, इसलिए इस बीमारी के होने पर घोड़े को पहले गोली मारी जाती थी, लेकिन अब इंजेक्शन देकर दर्द रहित मौत दी जाती है। पशुपालक के परिवार को भी आइसोलेट किया जाता है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image