मध्यप्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए खुद ही मोर्चा संभाल लिया है। शिवराज खुद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अस्पताल में इलाज के दौरान भी शिवराज कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करते थे। वहीं बुधवार को उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस की रिकवरी दर 75 प्रतिशत तक पहुंच गई है और बड़ी संख्या में मरीज ठीक होने के बाद घर जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में, राज्य की रिकवरी दर 75.1 प्रतिशत को छू गई है, और सक्रिय रोगियों की संख्या 9,105 रह गई है। मंगलवार को नए 843 मरीजों को राज्य में भर्ती कराया गया है और इसी दौरान 922 मरीज ठीक होने के बाद घर वापस चले गए। उन्होंने कहा कि सोमवार की तुलना में, सक्रिय रोगियों की संख्या में 98 की गिरावट आई है।
चौहान ने कहा कि वह लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य में कोविड -19 की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं। राज्य में मृत्यु दर 2.54 है, इसे और कम करने के लिए हर संभव प्रयास है किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि इस महामारी के सामान्य लक्षणों वाले मरीजों के आइसोलेशन (डॉक्टरों की निगरानी में घर पर इलाज) को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने आगे निर्देश दिया कि राज्य की सभी जेलों में कोरोना संबंधी स्वास्थ्य जांच अनिवार्य रूप से की जानी चाहिए।
राज्य के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि ग्वालियर जेल में कोरोना वायरस के 30 मरीज पाए गए हैं। तब चौहान ने जेलों में अलग वार्ड बनाने और इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और विदिशा की विशेष देखभाल करने के लिए कहा।