महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 11813 सामने आये नए मामले


महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 11,813 नए मामले सामने आए। तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 5,835 नए मामले आए। जानिए बाकी राज्योंं का क्या हाल रहा।  



महाराष्ट्र में 11,813 नए मामले  
महाराष्ट्र में 11,813 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,60,126 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।विभाग ने कहा कि कोविड-19 से 413 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 19,063 हो गई। विभाग की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार बृहस्पतिवार को 9,115 मरीज ठीक हो गए।
वर्तमान में राज्य में 1,49,798 मरीज उपचाराधीन हैं। विभाग ने कहा कि अब तक महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,90,948 मरीज ठीक हो चुके हैं और 29,76,090 लोगों की जांच की जा चुकी है।


मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1,014 नए मामले 
मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक ही दिन में अब तक के सर्वाधिक 1,014 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 42,618 तक पहुंच गई।


राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 17 और मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 1,065 हो गई है।


एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से भोपाल में चार, इंदौर, गुना एवं जबलपुर में तीन-तीन और ग्वालियर, खरगोन, विदिशा एवं शिवपुरी में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। 


राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 340 लोगों की मौत इंदौर में हुई है। भोपाल में 236, उज्जैन में 75, सागर में 38, जबलपुर में 44, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 20 एवं खरगोन में 20 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं। 


तमिलनाडु में कोविड-19 से 119 और लोगों की मौत


तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 5,835 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,20,355 हो गई जबकि इस महामारी से 119 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,397 पहुंच गई। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।


इस बीच कोविड-19 से स्वस्थ हुए 40 पुलिसकर्मियों ने मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी की अपील के बाद प्लाज्मा दान किया। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, कई अस्पतालों से 5,146 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई। अब तक कुल 2,61,459 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अभी 53,499 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।


कर्नाटक में कोविड-19 मामलों की संख्या दो लाख के पार हुई


कर्नाटक में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 6,706 नए मामले सामने आने से राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या दो लाख के आंकड़े को पार कर गई, जबकि संक्रमण के कारण 103 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 3,613 हो गई। 


दिन में 8,609 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। बृहस्पतिवार को सामने आए 6,706 ताजा मामलों में से 1,893 मामले अकेले बेंगलुरु शहर के हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि 13 अगस्त की शाम तक, राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 2,03,200 तक पहुंच गए हैं, जिनमें 3,613 मौतें शामिल हैं और 1,21,242 लोग ठीक हो चुके हैं।


बिहार में कोरोना वायरस से 10 और मौतें 


बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और मरीजों की मौत होने से इससे मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 484 हो गई। वहीं, संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 94,459 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में हुई 10 मौत के मामलों में से गया व रोहतास में दो-दो, बेगूसराय, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सारण एवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।


बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 484 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है, उनमें से पटना में 91, भागलपुर में 40, गया में 31, रोहतास में 26, मुंगेर में 23, नालंदा में 22, भोजपुर एवं मुजफ्फरपुर में 19-19, वैशाली में 18, पूर्वी चंपारण में 17, समस्तीपुर में 15, बेगूसराय में 13, सारण में 14, दरभंगा, नवादा एवं पश्चिम चंपारण में 11-11, सिवान में 10, अररिया में नौ, कैमूर में आठ, जहानाबाद में सात, औरंगाबाद, खगड़िया व सुपौल में छह-छह, जमुई, किशनगंज व सीतामढ़ी में पांच-पांच, अरवल, बांका, बक्सर, लखीसराय, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी व पूर्णिया में चार-चार, शेखपुरा में दो और गोपालगंज, सहरसा व शिवहर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
 


गुजरात में कोविड-19 के 1,092 नए मामले 
गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,092 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 75,000 के पार पहुंच गयी, जबकि राज्य में संक्रमण के कारण 18 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि 1,092 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 75,482 हो गए। उसमें कहा गया कि इसी अवधि के दौरान राज्य भर में कोविड-19 बीमारी से पीड़ित 18 लोगों की मृत्यु हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 2,733 हो गई।