सीतापुर : प्रधान पुत्र व पूर्व प्रत्याशी के बीच झगड़ा, दोनों पक्षों के तीन लोग हिरासत में


सीतापुर के तालगांव कोतवाली इलाके के एक गांव में चुनावी रंजिश को लेकर शनिवार की देर शाम मौजूदा प्रधान के बेटे व पूर्व प्रधान प्रत्याशी के बीच जमकर बवाल हुआ। दोनों पक्ष से गाली-गलौज के साथ ही गोली चलने तक की नौबत आ गई। एक पक्ष ने लाइसेंसी असलहे लहराकर गाली गलौज की। खबर पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई।


पुलिस ने दोनों पक्षों से तीन लोगों को हिरासत में लेकर लाइसेंसी असलहे भी बरामद किए हैं। हालांकि दोनों पक्षों में से किसी ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर नहीं दी।
तालगांव कोतवाली क्षेत्र के मदारपुर कैमहरा गांव की अमृता देवी प्रधान हैं। उनका बेटा अवधेश वर्मा प्रधानी संभालता है। उसी को प्रतिनिधि बनाया गया है। सूत्र बताते हैं कि गांव के ही दिनेश यादव पूर्व में प्रधान प्रत्याशी रहे हैं। इसको लेकर इन दोनों के बीच चुनावी रंजिश चल रही है। कुछ दिन पूर्व दिनेश यादव ने ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी, इससे प्रधान पक्ष नाराज था।
शनिवार की शाम गांव में दोनों पक्ष आमने-सामने हुए तो विवाद हो गया। प्रधान प्रतिनिधि अवधेश वर्मा व दिनेश यादव के बीच गाली गलौज होने लगा। बात बढ़ी तो दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से गाली गलौज के साथ ही गोली चलने तक की नौबत आ गई।
इन्हें लिया गया हिरासत में
आरोप है कि दिनेश यादव की ओर से लाइसेंसी बंदूक व असलहे लहराए गए। इसकी खबर किसी ने पुलिस को दी। सूचना पाकर सीओ लहरपुर उदय प्रताप सिंह, तालगांव पुलिस मौके पर पहुंची।


पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि अवधेश वर्मा व दूसरे पक्ष के दिनेश यादव, नरेश को हिरासत में लेकर कोतवाली लाई। दिनेश के परिवार के दो लाइसेंसी असलहे राइफल, बंदूक भी बरामद कर थाने लाई गई है। वहीं इस बारे में तालगांव इंस्पेक्टर रणवीर सिंह का कहना है कि इस मामले में किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए भी रिपोर्ट भेजी जा रही है।