श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट दर्शनार्थियों को बांट रहा पत्रक


श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राममंदिर निर्माण के लिए दान करने की अपील भक्तों से कर रहा है। इसके लिए ट्रस्ट ने एक पत्रक छपवाया है जिसे दानवीरों सहित रामलला के दर्शनार्थियों को बांटा जा रहा है। बताया गया कि ट्रस्ट ने एक लाख से अधिक पत्रक छपवाएं हैं जिन्हें रामभक्तों में बांटा जा रहा है। इस पत्र के जरिए रामभक्तों से राममंदिर निर्माण के लिए दान करने की अपील की जा रही है।


श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के लोगों वाले पत्र में रामभक्तों से आह्वान करते हुए कहा गया है कि रामलला हम आएंगें, मंदिर भव्य बनाएंगे...के पावन संकल्प को 500 वर्षों से शौर्य के साथ सतत दोहराते हुए असंख्य रामभक्तों के बलिदान के पश्चात श्रीरामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का सुअवसर हमारे जीवन काल में प्राप्त हुआ है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश से, संसद में प्रधानमंत्री जी के द्वारा घोषणा के साथ श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन हुआ। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अयोध्या में खाता खुल चुका है। पत्र में बैंक खातों का विवरण देते हुए यह भी बताया गया है कि दिया गया दान आयकर अधिनियम के अंतर्गत वित्त वर्ष 2020-2021 के लिए करमुक्त है। साथ ही निवेदन किया कि उदारतापूर्वक मुक्त हस्त से श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए दान करें। पत्र में चेतावनी भी दी गई है कि किसी अन्य व्यक्ति/संस्था द्वारा श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए चंदा मांगना/स्वीकारना दंडनीय अपराध होगा। ट्रस्ट द्वारा दिए गए बैंक खातों के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति/ संस्था को दिया गया दान श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के काम नहीं आएगा।
अब तक रामलला को मिला 55 करोड़ का दान 
राममंदिर निर्माण के लिए अब तक करीब 55 करोड़ रुपये का दान आ चुका है। ऑनलाइन दान करने में रामभक्त ज्यादा रुचि ले रहे हैं। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि प्रतिदिन करीब 50 लाख का ऑनलाइन दान आ रहा है। बताया कि भूमि पूजन के दिन पांच अगस्त व छह अगस्त को करीब आठ लाख का नकद दान कार्यालय में प्राप्त हुआ था। बताया कि एमआईटी पुणे के छात्रों द्वारा 21 करोड़ का दान अभी नहीं पहुंचा है। मोरारी बापू के भक्तों द्वारा 11 करोड़ 60 लाख का दान भी अबतक बैंक में नहीं शो कर रहा है। बताया कि प्रतिदिन हजारों लोग पांच हजार से लेकर एक लाख तक का दान दे रहे हैं।


दानवीरों को भेजा जा रहा रामलला का प्रसाद 
राममंदिर के लिए दान करने वाले रामभक्तों, दानवीरों को रामलला का प्रसाद भी ट्रस्ट के जरिए भेजा जा रहा है। जो  भक्त राममंदिर निर्माण के लिए दान कर रहे हैं उन्हें ट्रस्ट की ओर से एक बंद लिफाफे में उनके पते पर धन्यवाद पत्र, ट्रस्ट का पत्रक व रामलला का प्रसाद भेजा जा रहा है।