UP में बाढ़ से 16 जिलों के 517 गांव हुए प्रभावित, मुख्यमंत्री का निर्देश- खुद बांधों का करें अफसर निरीक्षण


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नदी के किनारे के गांवों को बाढ़ से सुरक्षित बचाने के लिए जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों को बांधों का निरीक्षण खुद करने और तटबंधों को सुरक्षित करने के उपाय समय से करने का निर्देश दिया है।


राहत आयुक्त संजय गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी बाढ़ प्रभावित जिलों के डीएम को बाढ़ राहत कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता पर लेने का निर्देश दिया है। गोयल ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के सभी तटबंध सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित जिलों में सर्च व रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की 15 और एसडीआरएफ व पीएसी की सात टीमें तैनाती की गई हैं। 644 नाव लगी हैं।
उन्होंने बताया कि बाढ़ पीड़ित परिवारों को अब तक 51,403 खाद्यान्न किट व 1,84,524 मीटर तिरपाल का वितरण किया जा चुका है। बाढ़ क्षेत्रों में 262 मेडिकल टीमें लगाई गई हैं। इस समय 16 जिलों के 517 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।
राहत आयुक्त ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए जिला व राज्य स्तर पर आपदा नियंत्रण केंद्र की स्थापना की गई है। किसी को भी बाढ़ या अन्य आपदा के संबंध में कोई भी समस्या होती है तो वह जिला आपदा नियंत्रण केंद्र या राज्य स्तरीय कंट्रोल हेल्पलाइन नंबर 1070 पर फोन से संपर्क कर सकता है।


 


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image