20 साल पहले बना मार्ग बदहाल लोग परेशान खंडजा मार्ग पर आवागमन कर रहे रेहुवा मंसूर के लोग पीडब्लूडी नही बनवा रहा सड़क


बहराइच तहसील महसी अंतर्गत रेहुआ मंसूर में तीन किलो मीटर सड़क पीडब्लूडी के अधीन है इस मार्ग का निर्माण लगभग 20 वर्ष पहले खंडजा लगाकर किया गया था लेकिन इसके बाद से सड़क का निर्माण नही हुवा ऐसे में गांव की 9 हजार आबादी उबड़ खाबड़ सड़क मार्ग से आवागमन करने को मजबूर है कई बार लोगो ने शिकायत की लेकिन पीडब्लूडी के अधिकारियो ने कोई ध्यान नही दिया इसमें तीन किलो मीटर सड़क का निर्माण आज तक नही हो सका तहसील महसी की ग्राम पंचायत रेहुवा मंसूर की आबादी 9 हजार है आबादी काफी ज्यादा होने से गांव कई मजरों में विभक्त है रेहुवा मंसूर ख़र्चहा मार्ग जिला मुख्यालय के अलावा रामगांव व तहसील महसी को जोड़ता है ग्रामीणों के मुताबिक लगभग 20 वर्ष पहले करीब 700 मीटर सड़क का निर्माण कराया गया था  लेकिन उसके बाद सड़क का निर्मण नही हुवा जो सड़क पीडब्ल्यूडी के अधीन है लेकिन उसके अधिकारी इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नही दे रहे जिससे सड़क उबड़ खाबड़ हो गयी ऐसे में आवागमन करने वाले लोग सड़क पर गिर कर चोटहिल हो जाते है और हल्की बारिश होने के बाद काफी जलभराव हो जाता है जिससे ग्रामीणों को बहुत बड़ा सामना झेलना पड़ रहा है ग्रामीणों के मुताबिक पीडवलु डी के अधिकारी समस्या से अंजाम बने है आज भी 9 हाजर जनता उबड़ खाबड़ सड़क का सामना करने पर मजबुर है