अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करें : एसपी

अमेठी। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करें। गुंडा एक्ट, जिला बदर व हिस्ट्रीशीटरों पर सतर्क दृष्टि रखें। लंबित विवेचनाओं को समयावधि में निस्तारित करें। कोरोना काल में जारी प्रोटोकाल के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए आम लोगों को जागरूक करें। यह बातें एसपी दिनेश सिंह ने मंगलवार देर शाम कार्यालय सभागार में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक के दौरान कहीं।


एसपी ने सभी थानाध्यक्ष व प्रभारी निरीक्षक को अपने क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि छोटे से छोटे विवाद में भी आरोपियों को पाबंद करें।
दोबारा विवाद करने की स्थिति में उनके खिलाफ 122 बी की कार्रवाई करते हुए उनकी जमानत राशि उप जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजकर निरस्त कराने का काम करें। कहा कि इससे गांव में होने वाले विवादों में कमी आएगी। सभी को अपने क्षेत्र के गुंडा, जिलाबदर एवं हिस्ट्रीशीटर पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आवश्यक होने पर प्रभावी कार्रवाई का निर्देश दिया।
एसपी ने बैंक शाखाओं पर नियमित पेट्रोलिंग कराने तथा बैंक की सुरक्षा व्यवस्था की समय-समय पर निगरानी करने को कहा। प्रतिदिन थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ व महत्व पूर्ण स्थानों पर चेकिंग व तलाशी अभियान संचालित कराने का निर्देश दिया।
सभी को लंबित पड़ी विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने का भी निर्देश दिया। कोविड-19 के दृष्टिगत कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित एवं सतर्क रहते हुए अपनी-अपनी ड्यूटियों का निर्वहन करने के लिए भी विस्तार से दिशा निर्देश दिया गया। गोष्ठी में एएसपी दयाराम सरोज, सीओ अमेठी मनोज कुमार यादव, मुसाफिरखाना संतोष कुमार सिंह, गौरीगंज अर्पित कपूर समेत सभी थाना प्रभारी व संबंधित अफसर मौजूद रहे।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image